Sona-Chandi Bhav : सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स

दिल्ली - Sona-Chandi Bhav : भारतीय सर्राफा बाजार(Indian bullion market) ने सोने चांदी के लेटेस्ट भाव के बारे में अपडेट जारी कर दी है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में हफ्ते के पहले दिन यानि सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है. नई कीमतों के मुताबिक आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम के सोने की कीमत 50784 रुपये है. जबिक शुक्रवार को 24 कैरेट वाले एक तोले सोने की कीमत 50584 रुपये थी. आज 999 शुद्धता वाले सोने के दामों में कुल 200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) की और सरकारी छुट्टी, शनिवार और रविवार को छोड़कर सोने चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेट जारी करता है. भारतीय सर्राफा बाजार की और से दिन में दो बार गोल्ड-सिल्वर की कीमतें जारी करता है. एक बार सुबह तो एक बार शाम को सोना चांदी के दाम जारी किए जाते हैं.
यदि आप भी रोजाना सोना-चांदी (gold-silver latest update) की कीमतों के बारे में रोजाना जानना चाहते हैं को आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं. कुछ देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibjarates.com या ibharate.com पर देख सकते हैं.
आज 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम के सोने की कीमत 50784 रुपये है. वहीं 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 50581 रुपये है. आज 995 शुद्धता वाले सोने में आज 200 रुपये है. 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 46518 रुपये है. 916 शुद्धता वाला सोने के दाम में आज 183 रुपये की बढ़ोतरी होती है. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 150 रुपये की बढ़त के साथ 38088 रुपये में एक तोला बिक रहा है. वहीं 585 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 27709 रुपये है. 585 प्योरिटी वाले सोने में आज 117 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है.
वहीं बात करें चांदी के दाम की तो आज चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज की ताजा अपडेट के मुताबिक 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 53082 रुपये है. जबिक शुक्रवार को चांदी के दाम 52472 रुपये है. आज चांदी की कीमत में कुल 610 रुपये का उछाल आया है.
यहां देखें गोल्ड-सिल्वर (gold-silver latest update) के दामों की ताजा अपडेट...
PURITY AM PM
Gold 999 50784
Gold 995 50581
Gold 916 46518
Gold 750 38088
Gold 585 29709
Silver 999 53082