थप्पड़-चप्पल कांड के बाद दबंग लेडी के रूप में फेमश हुई थी सोनाली, वीडियो हुआ था वायरल

बालसमंद में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ और चप्पल से पीटा था 

 | 
इस मामले में सुल्तान सिंह और सोनाली दोनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। भाजपा नेत्री रही सोनाली फोगाट ने अपने प्रतिद्वंद्वी मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह पर मानहानि का दावा भी ठोका था। सोनाली ने सुल्तान को पांच करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था। मामला कोर्ट में जाने के बाद सोनाली फोगाट ने घटना संबंधी दस्‍तावेज और कुछ अन्‍य चीजें पेश की थी। इसमें एक आडियो और वीडियो क्लिप भी थी।
भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सोनाली फोगाट यूं तो टिकटॉक पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं लेकिन थप्पड़ कांड से ट्वीटर पर भी ट्रैंड कर गईं। उनका वीडियो ट्वीटर पर जमकर शेयर किया गया था।  ट्वीटर पर लोगों ने शर्मनाक बताया, घटना की वीडियो जमकर वायरल  हुआ। 

हिसार-  टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट नहीं रही। सोमवार देर रात तकरीबन दस बजे के करीब उन्होंने फेसबुक पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी और साथ में दबंग, रियल बास लेडी, आलवेज रेड के हैशटैग भी दिए थे।  भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सोनाली फोगाट यूं तो टिकटॉक पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं लेकिन थप्पड़ कांड से ट्वीटर पर भी ट्रैंड कर गईं। उनका वीडियो ट्वीटर पर जमकर शेयर किया गया था।  जिसके चलते ट्वीटर के टॉप ट्रैंड में  चली थी।  सोनाली की सोशल मीडिया पर निंदा की जा रही है। इससे कहीं न कहीं उनकी पार्टी तक बैकफुट पर आ गई है। 

इस मामले में सुल्तान सिंह और सोनाली दोनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। भाजपा नेत्री रही सोनाली फोगाट ने अपने प्रतिद्वंद्वी मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह पर मानहानि का दावा भी ठोका था। सोनाली ने सुल्तान को पांच करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था। मामला कोर्ट में जाने के बाद सोनाली फोगाट ने घटना संबंधी दस्‍तावेज और कुछ अन्‍य चीजें पेश की थी। इसमें एक आडियो और वीडियो क्लिप भी थी।


 

हरियाणा के बहुचर्चित चप्पल थप्पड़ कांड की वीडियो वायरल होने के बाद सोनाली फोगाट एक दबंग लेडी के रूप में चर्चित हुई थी। इस मामले में वायरल हुई वीडियो में दिखा था कि हिसार के बालसंमद में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह को थप्पड़ों और चप्पलों से पीटा था। साथ ही इसकी वीडियो भी बनवाई थी। इस बहुचर्चित मामले की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। लोगों ने इस वीडियो को लेकर खूब कमेंट भी किए थे, जिनमें किसी ने उसे दबंग लेडी बताया था तो किसी ने चर्चा पाने का हथकंडा बताया था। 

एक टेलीविजन चैनल की डिबेट में सुल्तान सिंह और सोनाली फोगाट का आमना-सामना करवाया गया था। इस दौरान सोनाली फोगाट ने कहा कि हर युग में राक्षस को खत्म करने के लिए किसी न किसी को जरिया बनाया है। सुल्तान सिंह के कच्चे चिट्ठे खोलने के लिए मुझे जरिया बनाया गया है। हां, मैंने जूते मारे हैं, इसकी मैं सजा भुगतने को तैयार हूं। मैं जेल काटने के लिए तैयार हूं। मैं उस ऑडियो को लेकर आउंगी, उसे लोग सुन नहीं पाएंगे। वह ऑडियो आ गया तो लोग सुल्तान सिंह को जूतों की माला पहनाएंगे। सुल्तान सिंह के खिलाफ और भी मेरे पास सुबूत हैं। 

 सोनाली फोगाट मूल रूप से फतेहाबाद के गांव भूथनकलां की रहने वाली थी और अक्सर अपने पैतृक गांव आती रहती थी। अपने अंतिम समय में वो गोवा में थी और हार्ट अटैक को उनकी मृत्यू का कारण बताया जा रहा है। कुछ समय पहले ही उनके पति की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली की एक बेटी है।  


सोनाली फोगाट ने इस मामले के बाद मीडिया में कहा था कि अगर एक महिला दिखने में अच्छी है और अकेली हैं तो उसको जीने की अनुमति ही नहीं है। वह मानसिक रूप से उत्पीड़न झेलती है और उसके बारे में गलत बातें की जाती हैं। लोग हर तरह से ऐसी महिलाओं को जबरदस्ती घर बैठाने की कोशिश करते हैं या फिर उनका फायदा उठाने का प्रयास करते हैं। उसके पति के मौत के बाद उसने ऐसी कई कठिनाइयों का सामना किया, जिसने उसे और मजबूत बनाया। इसमें उसके परिवार का भी हाथ था।


इस मामले में सोनाली फोगाट ने आडिया और वीडियो क्लिप महिला आयोग को भेजी थी। मामले में सोनाली ने आरोप लगाया गया था कि इस आडियो में सुल्‍तान सिंह ने उसके खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बातें बोली थी। मामले में पंचकूला में सुनवाई भी हुई थी। महिला आयोग ने यह आडियो सुनकर सोनाली फोगाट द्वारा सुल्तान सिंह पर लगाए आरोपो को सही ठहराया था। इसके अगले ही दिन सुल्‍तान सिंह ने महिला आयोग पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्‍हें भी अपना पक्ष रखने के लिए चंडीगढ़ बुलाया गया था।

xxxx

इस मामले में सुल्तान सिंह और सोनाली दोनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। भाजपा नेत्री रही सोनाली फोगाट ने अपने प्रतिद्वंद्वी मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह पर मानहानि का दावा भी ठोका था। सोनाली ने सुल्तान को पांच करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था। मामला कोर्ट में जाने के बाद सोनाली फोगाट ने घटना संबंधी दस्‍तावेज और कुछ अन्‍य चीजें पेश की थी। इसमें एक आडियो और वीडियो क्लिप भी थी।

सोनाली फोगाट मूल रूप से फतेहाबाद के गांव भूथनकलां की रहने वाली थी और अक्सर अपने पैतृक गांव आती रहती थी। अपने अंतिम समय में वो गोवा में थी और हार्ट अटैक को उनकी मृत्यू का कारण बताया जा रहा है। कुछ समय पहले ही उनके पति की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली की एक बेटी है।  

Latest News

Featured

Around The Web