तेजस्वी यादव ने कहा, मोदी सरकार CBI का इस्तेमाल राजनीतिक Instrument के तौर पर कर रही है

पटना - बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित साधने के लिए कर रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा - केंद्र सरकार ने बीते 8 वर्ष में जांच एजेंसियों को राजनीतिक प्रतिशोध का एक उपकरण बना दिया है. 8 साल पूर्व देशवासियों ने इनकी इंटेग्रिटी(Integrity) व कार्यप्रणाली पर इस तरह के सवाल कभी नहीं उठाए थे, अभी हमारा CBI से विरोध Institution से नहीं बल्कि इनकी राजनीति से प्रेरित कार्यप्रणाली से है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहाँ के नेताओं पर ‘छापे मारकर’ अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती है. BJP के लगभग 300 से ऊपर MP और 1000 से अधिक विधायको पर इन एजेंसियों द्वारा आज तक कोई रेड नहीं पड़ी. इसलिए इनके Political Character से हमारा विरोध है.
उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में विपक्ष के कई नेताओं पर इसी Income Tax, Enforcement Directorate, Central Bureau of Investigation के माध्यम से छापे पड़े. ढेर सारे आरोप तय हुए, गोदी मीडिया(Godi Media) के माध्यम से उनका चरित्रहनन हुआ लेकिन जैसे ही उन कथित भ्रष्ट विपक्षी नेताओं ने भाजपा जॉइन की वो पवित्रता का प्रमाण पत्र पा गए. कोई मंत्री बन गया तो कोई मुख्यमंत्री बन गया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि CBI के अधिकारियों से हमारा न कभी विरोध था और ना है. हम जानते है कि ये आदेश का अनुपालन कर रहे है. लेकिन CBI का इस्तेमाल राजनीतिक instrument की तरह जो हो रहा है उसका हम विरोध करते रहेंगे. हमारे यहाँ संविधान को मानने वाली न्यायप्रिय समाजवादी सरकार है जहां हर कोई सुरक्षित है.
बता दें कि सीबीआई(Central Bureau of Investigation) ने 24 अगस्त को दिल्ली, गुरुग्राम और बिहार के अलग अलग जिलों में 25 जगहों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई नौकरी के बदले जमीन मामले में हुई है. मामला तब का है जब आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव(Lalu Prasad Yadav) यूपीए सरकार(United Progressive Alliance) में रेल मंत्री थे.
आरोप है कि उस दौरान रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. जिसके बाद भी तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया था. तेजस्वी ने यहां तक कहा था कि जब भी मोदी सरकार डरती है तो अपने तीन जमाई, IT, CBI व ED को आगे करती है.