आज सोनाली फोगाट की बेटी से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, यशोधरा करेगी CBI जांच के लिए सहयोग की बात

दोनों CM शाम पांच बजे यशोधरा फोगाट से मिलने घर जाएंगे और शोक ग्रस्त परिवार को सांत्वना देंगे
 | 
 सोनाली फोगाट की मौत के बाद बेटी यशोधरा द्वारा जान का खतरा बता कर हरियाणा सरकार से सुरक्षा मांगी गई है। कहा है कि उनकी सुरक्षा हरियाणा पुलिस की जिम्मेदारी है।
23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है। सोनाली फोगाट की मौत के बाद बेटी यशोधरा द्वारा जान का खतरा बता कर हरियाणा सरकार से सुरक्षा मांगी गई है। 

हिसार- हरियाणा में बरोदा, ऐलनाबाद उपचुनाव से दूर रही आप ने हरियाणा पर अब फोकस किया है। हरियाणा को जीतने के लिए उन्होंने भाजपा की तरह इमोशनल कार्ड खेला है। मंगलवार को अपने वीडियो बयान में कहा कि मैं अपने घर हिसार, हरियाणा जा रहा हूं। यहां से ही मेक इंडिया नंबर वन की शुरुआत करने भी इसी का हिस्सा है। वहीं , दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान आज शाम पांच  बजे सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट से मिलने घर जाएंगे और शोक ग्रस्त परिवार को सांत्वना देंगे।

 सोनाली फोगाट की मौत के बाद बेटी यशोधरा द्वारा जान का खतरा बता कर हरियाणा सरकार से सुरक्षा मांगी गई है। कहा है कि उनकी सुरक्षा हरियाणा पुलिस की जिम्मेदारी है।

 

सोनाली मर्डर केस में पुलिस ने अब तक पांचों को  गिरफ्तार कर लिया है। पांचों के नाम हैं- सोनाली फोगाट का PA सुधीर सांगवान, उसका साथी सुखविंदर, रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर। हरियाणा सरकार केवल जांच का आश्वासन ही दे रही है, जबकि गोवा पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। वहीं यशोधरा भी उनसे अनुरोध करेगी कि वे हरियाणा और गोवा के CM से मांग करें कि हत्याकांड की जांच CBI से करवाई जाए।

 सोनाली फोगाट की मौत के बाद बेटी यशोधरा द्वारा जान का खतरा बता कर हरियाणा सरकार से सुरक्षा मांगी गई है। कहा है कि उनकी सुरक्षा हरियाणा पुलिस की जिम्मेदारी है।

23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है।वहीं, सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, इन दोनों और अन्य 3 के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज किया गया है। सोनाली फोगाट की मौत के बाद बेटी यशोधरा द्वारा जान का खतरा बता कर हरियाणा सरकार से सुरक्षा मांगी गई है। कहा है कि उनकी सुरक्षा हरियाणा पुलिस की जिम्मेदारी है।

 सोनाली फोगाट की मौत के बाद बेटी यशोधरा द्वारा जान का खतरा बता कर हरियाणा सरकार से सुरक्षा मांगी गई है। कहा है कि उनकी सुरक्षा हरियाणा पुलिस की जिम्मेदारी है।


सोनाली की मौत के बाद बॉडीगार्ड कई दिनों तक उसके परिवार की सुरक्षा में फार्म हाउस पर तैनात रहा, परंतु सोमवार को उसे वापस पुलिस लाइन भेज दिया। सदर थाना प्रभारी मंदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा कर्मचारी को पुलिस लाइन भेजा है। हिसार पुलिस ने सोनाली के बॉडीगार्ड को वापस हिसार पुलिस लाइन भेज दिया है। इस मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग भी एक्शन में आय। आयोग ने इसको लेकर DGP को पत्र लिख कर यशोधरा को सुरक्षा की जरूरत बताई है।

Latest News

Featured

Around The Web