डंपर ने कावड़ियों को कुचला, 6 की मौत व 1 घायल

मृतक मध्यप्रदेश के ग्वालियर के उटिला के रहने वाले बताये जा रहे हैं
 | 
UP
घटना के बाद यूपी के सीएमओ यूपी की तरफ से दर्दनाक हादसे पर ट्वीट कर दुख प्रकट किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यूपी के हाथरस में सादाबाद मार्ग परसेंट फ्रांसिस स्कूल के पास शुक्रवार देर रात 1-2 बजे के बीच तेज रफ्तार डंपर ने कावंड़ियों को कुचल दिया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसको आगरा में रेफर किया गया है. सभी मृतक मध्यप्रदेश के ग्वालियर के उटिला के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

खबरों के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में डंपर की टक्कर से 5 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 1 कांवड़िये ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. घटनास्थल पर पहुंचे आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हमे डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिली है. उसको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. 


पुलिस के ने बताया,"यह कांवड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल दो कावड़ियों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया था, जिसमें 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई." घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोग बांगि खुर्द थाना उटीला जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. हादसे में मृतकों की पहचान जबर सिंह, रनवीर सिंह, मनोज पाल सिंह, रमेश पाल, रमेश पाल व विकास के रूप में हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया 

घटना के बाद यूपी के सीएमओ यूपी की तरफ से दर्दनाक हादसे पर ट्वीट कर दुख प्रकट किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.


 

Latest News

Featured

Around The Web