वापिस लौटी आम आदमी की धाकड़ कार Aulto फीचर देखकर चौंक जायेंगे आप?

लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती और धांसू कार, कीमत महज ₹3.99 लाख से शुरू..
 | 
ऑल्टो
3.99 लाख रुपये में Aulto K10 : ऑल्टो K10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये X-शोरूम, दिल्ली है, टॉप वेरियंट की कीमत करीब 5.83 लाख रुपये तक बताई जाती है. यह कार 6 वेरिएंट्स और 6 रंग के ऑप्शन में खरीदी जा सकती है. ऑल्टो K10 का माइलेज 25 kmpl है. इसमें नयी जेनरेशन के K-सीरीज, 998 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें लगा इंजन 67 पीएस का पावर और 89 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सक्षम है. इसमें फाइव -स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एजीएस का विकल्प भी बायर्स को मिलेगा.

दिल्ली. पिछले तीन हफ्तों में कई नई कारों ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। इनमें मारुति सुजुकी ऑल्टो के10, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, हुंडई टक सन और टाटा टियागो एनआरजी एक्सटी से लेकर लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका जैसी प्रीमियम स्पोर्ट्स कार शामिल हैं।ऑल्टो

आल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये: ऑल्टो K10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है, टॉप वेरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपये है। इस कार को 6 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। ऑल्टो K10 का माइलेज 25 kmpl है। इसमें नई जनरेशन के-सीरीज, 998 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा इंजन 67 पीएस की पावर और 89 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सक्षम है. इसमें बायर्स को फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एजीएस का विकल्प भी मिलेगा।Suv

इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये: महिंद्रा ने इसी महीने भारत में अपनी नई स्कॉर्पियो क्लासिक भी लॉन्च की है और यह एसयूवी 2 वेरिएंट में आती है। इनमें Classic S और Classic S11 वेरिएंट भी शामिल हैं। भारतीय बाजार में Mahindra Scorpio Classic की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये तक है और इसके टॉप वेरिएंट को 15.49 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Latest News

Featured

Around The Web