Indian Forex Reserve - भारतीय विदेशी मुद्रा भारी गिरावट के बाद 561 अरब डॉलर पर पहुंचा

भारत का गोल्ड रिजर्व(Gold Reserve) 39.643 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है
 | 
SS
RBI गर्वनर ने यह भी कहा कि वे सतर्क हैं और भारतीय रुपए की स्थिरता बनाए रखने पर फॉक्सड हैं. आरबीआई की तरफ से मार्केट में हस्तक्षेप से जारी अस्थिरता को कंट्रोल करने और रुपए की व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करने में मदद मिली है.

नई दिल्ली - आरबीआई(Reserve Bank Of India) के गर्वनर शक्तिकांत दास(Shaktikant Das) ने मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक के बाद शुक्रवार, 2 सितंबर को बताया कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है. डेटा के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार करीब 3 अरब डॉलर घटकर 561.046 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है. 

बता दें कि पिछले चार हफ़्तों से विदेशी मुद्रा भंडार(Foreign Exchange Reserve) में कमी दर्ज की जा रही है. इससे पहले 22 जुलाई तक तक के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.687 अरब डॉलर कम होकर 564.053 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था.

वहीं फॉरेन एसेट्स(Foreign Assets) और गोल्ड रिजर्व(Indian Gold Reserve) में गिरावट के कारण 26 अगस्त को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 561.046 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा. हफ्ते में FCA(Foreign Currency Assets) में करीब 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है.

जिसके बाद ये 498.645 अरब अमेरिकी डॉलर पर आ गया है. वहीं गोल्ड रिजर्व की बात करें तो इसमें 27.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के साथ भारत का गोल्ड रिजर्व(Gold Reserve) 39.643 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है.

रुपये की लगातार कीमत घटने पर आरबीआई(RBI) गवर्नर ने कहा कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत में गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के व्यापक आर्थिक बुनियादी ढांचे में कमजोरी के चलते नहीं बल्कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते है. शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 46 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 पर पहुंच गया.

RBI गर्वनर ने यह भी कहा कि वे सतर्क हैं और भारतीय रुपए की स्थिरता बनाए रखने पर फॉक्सड हैं. आरबीआई की तरफ से मार्केट में हस्तक्षेप से जारी अस्थिरता को कंट्रोल करने और रुपए की व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करने में मदद मिली है.

Latest News

Featured

Around The Web