Sonali Phogat Murder - रेस्टोरेंट के मालिक व एक ड्रग पेडलर गिरफ्तार, बाथरूम से ड्रग्स बरामद

इस मामले में सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान व सुखविंदर समेत अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
 | 
ss
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने मीडिया को बताया कि सरकार अच्छे से जांच कर रही है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "पहले दिन से जांच में पूरा समर्थन किया जा रहा है और जो इसमें शामिल होगा उसे गोवा पुलिस जरूर सजा देगी और अभी आरोपी पुलिस हिरासत में है, जांच पूरी तरह से की जा रही है. 

पणजी - बीजेपी नेता व एक्टर्स सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह उस मामले में सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान व सुखविंदर समेत अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मीडिया के मुताबिक गोवा पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक Curleys रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स हैं जबकि दूसरा व्यक्ति ड्रग पेडलर दत्तप्रसाद गांवकर है. पुलिस ने कर्लीज रेस्टोरेंट के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है. इस बात की पुष्टि गोवा के IG ओमवीर बिश्नोई ने की है. 

बताया जा रहा है कि ड्रग पेडलर दत्तप्रसाद गांवकर ने सुधीर सांगवान को ड्रग्स मुहैया कराया था जिससे पानी मे घोलकर सोनाली को पिलाया गया था. वहीं रेस्टोरेंट के बाथरूम में ड्रग्स मिलने पर कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स को भी शक के दायरे में लेते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है.


इसी बीच गोवा कांग्रेस भी पूरे मामले में पुलिस और बीजेपी पर हमलावर हो गई है. गोवा कांग्रेस के नेता माइकल लोबो ने आरोप लगाया है कि पुलिस सोनाली फोगाट हत्याकांड(Sonali Phogat Murder Case) को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है ऐसे में इस केस की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए.

वहीं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने मीडिया को बताया कि सरकार अच्छे से जांच कर रही है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "पहले दिन से जांच में पूरा समर्थन किया जा रहा है और जो इसमें शामिल होगा उसे गोवा पुलिस जरूर सजा देगी और अभी आरोपी पुलिस हिरासत में है, जांच पूरी तरह से की जा रही है. 

इससे पहले सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता व एक्टर्स सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) की मौत के केस में सीसीटीवी फुटेज(CCTV Footage) वायरल हुई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी सोनाली फोगाट को नशे की हालत में होटल से बाहर लेकर जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि उस वक़्त सोनाली फोगाट की तबियत ठीक नहीं थी. 

सोनाली आरोपी सुधीर सांगवान के साथ नजर आ रही हैं. जोकि उन्हें अपने साथ ले जा रहा है लेकिन सोनाली चलने की हालत में नहीं थीं और उनके पैर लड़खड़ाते हुए दिख रहे हैं. सीसीटीवी Curleya रेस्टोरेंट की बताई जा रही है. जहां 22 अगस्त की रात को दोनों आरोपी सोनाली फोगाट को अपने साथ लेकर गए थे. इन्हीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों, सुधीर सांगवान व सुखविंदर वासी को शुक्रवार, 26 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

ss

बता दें कि शुक्रवार, 26 अगस्त को ही इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद गोवा के IG ओमवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने सोनाली को ड्रिंक्स में ड्रग्स घोलकर सोनाली को पिलाई थी. हालांकि इसके के बारे में अभी साफ नहीं हो पाया है कि सिंथेटिक ड्रग्स का नाम क्या है. 

IG ओमवीर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि जबरदस्ती ड्रग्स दिए जाने के बाद आरोपियों में विक्टिम यानी सोनाली फोगाट को संभाला जाता है. इतना ही नहीं आरोपियों ने सोनाली को दूसरी बार भी जबरदस्ती ड्रिंक पिलाई. जिसके बाद सोनाली को होटल के बाथरूम में लेकर जाया जाता है, जहां सोनाली को 2 घंटे तक रखा जाता है.

गोवा पुलिस के IG ने बताया कि जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि गोवा पहुंचने के बाद वे सोनाली को 22 अगस्त की रात को पार्टी करने के लिए Curleys होटल लेकर गए. जहां सुधीर सांगवान ने पानी में कुछ केमिकल मिलाकर सोनाली को जबरदस्ती पिलाया. जिसके बाद सोनाली की तबियत बिगड़ी थी. आरोपियों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद वे सोनाली को कर्लीज रेस्टोरेंट के लेडीज बाथरूम में लेकर गए. 2 घंटे के बाद सोनाली को अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Latest News

Featured

Around The Web