UGC NET 2022 - फ़ेज 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली - NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET फ़ेज-2 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. UGC NET फेज-2 29 सितंबर को आयोजित होना है. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
जिन कैंडिडेट्स ने कॉर्मस सब्जेक्ट के लिए अप्लाई किया है उनके एग्जामिनेशन सेंटर की डिटेल्स बाद में जारी की जाएंगी. इन कैंडिडेट्स का एग्जाम 30 सितंबर के बाद आयोजन होगा. ऐसे कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड में सेंटर के कॉलम में 'zzzzzzzz' लिखा होगा.
NTA ने ये भी बताया कि अगर कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही हो तो वो 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स UGC NET की ई-मेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं.
UGC NET 2022 फेज2 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
Step 1 - ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet. nta. nic.in पर जायें.
Step 2 - डाउनलोड एडमिट कार्ड के टैब पर क्लिक करें.
Step 3 - अपनी लॉग-इन डिटेल्स भरें.
Step 4 - पूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें.
स्टेप 5 - एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
बता दें कि UGC(University Grant Commission) NET का एग्जाम NTA द्वारा साल में दो बार कराया जाता है. कोरोना महामारी की वजह से दिसंबर, 2021 में UGC NET एग्जाम नहीं हो पाया था. इसके बाद UGC ने जून, 2022 और दिसंबर, 2021 की परीक्षा को एक साथ कराने का फैसला किया था. NET परीक्षा को फेज 2 एग्जाम 29 और 30 सितंबर को होगा, वहीं कॉमर्स के लिए तारीख अभी जारी नहीं कि गई है. इस परीक्षा में कुल 64 सब्जेक्ट्स के लिए एग्जाम होना है.
UGC NET एग्जाम नेशनल लेवल का एग्जाम है. यह एग्जाम देश की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF(Junior Research Fellowship) के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट करता है, यानी UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद कैंडीडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं. इसके अलावा जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं.
UGC NET एग्जाम नेशनल लेवल का एग्जाम है. ये एग्जाम देश की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिये एलिजिबिलिटी टेस्ट करता है. यानी UGC NET एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं. इसके अलावा जूनियर रिसर्च फोलोशिप (JRF) के लिये भी एलिजिबल हो सकते हैं.