Sonali Phogat Murder - गोवा पुलिस ने और ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, अब तक 5 लोग हिरासत में

सीएम ने हमारी बात को अच्छे से सुना, हमने सीबीआई जांच की डिमांड रखी
 | 
ss
गृह विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी की तरफ से यह चिट्ठी गोवा सरकार(Goa Government) को भेजी जाएगी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार सोनाली फोगाट के परिवार की हर संभव मदद करेगी - मुख्यमंत्री मनोहर लाल 

पणजी - बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब गोवा पुलिस ने एक और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. ड्रग पेडलर की पहचान रामा मांड्रेकर के रूप में हुई है. इसको मिलाकर इस केस में अबतक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले कल, 27 अगस्त देर शाम को सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा समेत परिवार के लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(CM Manohar Lal Khattar) से चंडीगढ़ में मिले. 

मुख्यमंत्री ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा(Yashodhara Phogat) की आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार गोवा सरकार को चिट्ठी लिखकर CBI जांच की मांग करेगी. गृह विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी की तरफ से यह चिट्ठी गोवा सरकार(Goa Government) को भेजी जाएगी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार सोनाली फोगाट के परिवार की हर संभव मदद करेगी.

ss

वहीं मुलाकात के बाद सोनाली फोगाट की बहन ने मीडिया में बयान दिया, "सीएम ने हमारी बात को अच्छे से सुना, हमने सीबीआई जांच की डिमांड रखी. उन्होंने पूरा भरोसा दिलवाया है कि हरियाणा सरकार सीबीआई(Central Bureau of Investigation) जांच का अनुरोध करेगी. 

कल शाम इस मामले में एक और CCTV फुटेज सामने आई जिसमें मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान सोनाली को कर्लीज रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स वाली ड्रिंक पिलाता दिख रहा है. जिसके बाद सोनाली की तबीयत बिगड़ने लगती है. गोवा पुलिस ने इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही कल दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक ड्रग पेडलर दत्ताप्रसाद गांवकर व कर्लीज रेस्टोरेंट एडविन नून्स शामिल थे. 


दरअसल सोनाली फोगाट हत्याकांड की घटना कर्लीज रेस्टोरेंट में ही हुई थी. इसी रेस्टोरेंट में 22 अगस्त की रात को सोनाली अपने PA सुधीर सांगवान व उसके दोस्त सुखविंदर वासी के साथ पार्टी करने आईं थीं. कर्लीज रेस्टोरेंट के लेडीज बाथरूम में गोवा पुलिस को ड्रग्स भी बरामद हुए थे.

ड्रग पेडलर दत्ताप्रसाद ने MMDA(methoxymethylenedioxyamphetamine) की 1.5 ग्राम की डोज सुखविंदर वासी को दी थी. जिसे सुधीर सांगवान ने ड्रिंक में मिलाकर जबरदस्ती पिलाया था. ड्रग्स के बाद जब सोनाली फोगाट की तबीयत बिगड़ने लगी तो दोनों आरोपी सोनाली को बाथरूम में लेकर गए. जहां उन्हें 2 घंटे तक रखा गया. 

जब सोनाली को अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआत में डॉक्टर्स ने हार्टअटैक से मौत की वजह बताई थी. लेकिन सोनाली के परिजनों ने इस तथ्य को मानने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद सियासत गर्म हुई. मीडिया कवरेज ने पुलिस को दबाव बढ़ाया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए 3 सदस्यीय पैनल बनाया गया, वीडियोग्राफी की गई.

ss

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बॉडी पर नुकीली चीज से वार के निशान मिले. जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया और सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो इसलिए दोनों, सुधीर सांगवान व उसके दोस्त सुखविंदर वासी को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Latest News

Featured

Around The Web