सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, आज फिर गिरे Gold-Silver के रेट्स

सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स
 | 
सोना-चांदी
भारतीय सर्राफा बाजार(Indian bullion market) की ओर से दिन में दो बार सोना-चांदी(Gold-Silver) के भाव के बारे में अपडेट जारी की जाती है. भारतीय सर्राफा बाजार की ओर से जारी आज की ताजा अपडेट के मुताबिक आज 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 51,868 रुपए है.
दिल्ली - सोना-चांदी(Gold-Silver Rates)की कीमतों में रोजाना बदलाव होता रहता है. भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) ने रोजाना की तरह आज भी सोने चांदी के लेटेस्ट रेट्स (latest rates) के बारे में अपडेट जारी कर दी है. ताजा अपडेट के मुताबिक आज सोना और चांदी (Gold & Silver) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज 24 कैरेट का शुद्ध गोल्ड(24 carat pure gold) 51,868 रुपए में बिक रहा है. 999 शुद्धता वाली चांदी(Silver) के दाम 56,064 रुपए प्रति किलोग्राम है.

बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार(Indian bullion market) की ओर से दिन में दो बार सोना-चांदी(Gold-Silver) के भाव के बारे में अपडेट जारी की जाती है. भारतीय सर्राफा बाजार की ओर से जारी आज की ताजा अपडेट के मुताबिक आज 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 51660 रुपए है. जबकि 916 प्योरिटी 10 ग्राम वाले सोने की कीमत 47511रुपए है.

इसके अलावा 750 शुद्धता वाले एक तोले सोने की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. आज की अपडेट के मुताबिक 750 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 38901 रुपए है. जबकि 585 प्योरिटी वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 30343 रुपए है. वही बात करें 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत की तो आज चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है. आज चांदी 56064 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

आज के गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट भाव....

      PURITY AM         PM

Gold      999   51868 51802

Gold      995   51660 51595

Gold      916   47511 47451

Gold      750   38901 38852

Gold      585   30343 30304

Silver     999   56064 55881

आईएसओ (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. आमतौर पर गहने बनवाने के लिए 22 कैरेट सोने का उपयोग ज्यादातर किया जाता है वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा दाम में जाने के लिए आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं. कुछ देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी(Gold-Silver) के ताजा दामों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibjarates.com या ibharate.com पर देख सकते हैं।

Latest News

Featured

Around The Web