कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां का इटली में निधन, जयराम रमेश ने दी जानकारी

उनका अंतिम संस्कार कल यानी 30 अगस्त को हुआ
 | 
ss
इससे पहले 28 अगस्त को ही सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) बेटे राहुल व बेटी प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस की CWC(Congress Working Committee) की मीटिंग में शामिल हुई थीं. हालांकि तब गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा यह जानकारी साझा नहीं की गई थी.

नई दिल्ली - कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो(Paola Maino) का देहांत हो गया है. कांग्रेस सांसद व कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 

बता दें कि हाल ही में सोनिया गांधी अपने हेल्थ चेकअप व अपनी मां से मिलने गई हैं. उनके साथ दोनों बच्चे, राहुल व सोनिया गांधी भी गए हैं. इसी बीच बुधवार, 31 अगस्त को जयराम रमेश(Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर कहा - बीते 27 अगस्त, 2022 को इटली(Italy) में उनके घर पर निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार कल यानी 30 अगस्त को हुआ. 



इससे पहले 28 अगस्त को ही सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) बेटे राहुल व बेटी प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस की CWC(Congress Working Committee) की मीटिंग में शामिल हुई थीं. हालांकि तब गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा यह जानकारी साझा नहीं की गई थी.

Latest News

Featured

Around The Web