हैवानियत - जानी मानी टीवी एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या, पूर्व सीएम ने जताया दुख
बडगाम जिले के चादूरा इलाके में टीवी एक्ट्रेस अंबरीन भट की गोली मारकर हत्या, 10 साल के भतीजे को भी आतंकियों ने मारी गोली

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बर्बरता एक बार फिर देखने को मिली है। आतंकियों ने बडगाम जिले के चादूरा इलाके में अब एक टीवी एक्ट्रेस अंबरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों की गोलीबारी में उनका भतीजा भी घायल हो गया। अबरीन की मौत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी अब महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाने से नहीं कतरा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन घाटी में हुई आतंकी वारदात में मासूम के घायल होने का मामला सामने आया है। एक दिन पहले ही मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल की उन्हीं के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान उनकी सात वर्षीय बेटी घायल हो गई। अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे।
आतंकियों ने इससे पहले 13 मई को पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की पुलवामा में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं इससे एक दिन पहले 12 मई को आतंकियों ने बडगाम में सरकारी कर्मचारी राहुल भट को उनके कार्यालय के अंदर घुसकर हत्या कर दी थी।