दो साल कैद की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे दलेर मेहंदी

कबूतरबाजी मामले में  काट रहे दो साल की सजा 
 | 
 2003 में पटियाला के थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत दलेर मेहंदी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। दलेर मेहंदी व उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप लगे थे कि यह दोनों लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें अपने ग्रुप का सदस्य बनाकर गैरकानूनी ढंग से विदेश भेजते हैं। करीब 15 वर्षों की सुनवाई के बाद 16 मार्च 2018 में पटियाला की जुडीशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास निधि सैनी की अदालत ने मेहंदी को धोखाधड़ी व साजिश रचने का दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी।
दलेर मेहंदी को पटियाला जेल में नवजोत सिद्धू वाली बैरक में रखा हुआ है। जहां उन्हें जेल मुंशी का काम सौंपा गया है। जेल कर्मचारी रोजाना उन्हें रजिस्टर देंगे, जिनका काम कर वह वापस लौटाएंगे। सिद्धू की तरह वह भी बैरक के अंदर से ही काम करेंगे।

 चंडीगढ़-  मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। याचिका में दलेर मेंहदी ने हाईकोर्ट से अपील की है कि जब तक उसकी सजा के खिलाफ अपील लंबित रहती है, तब तक सजा पर रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल की गई इस याचिका पर जल्द सुनवाई होगी। दलेर ने कबूतरबाजी केस में मिली  दो साल कैद के खिलाफ अपील की है। दलेर ने हाईकोर्ट ने सजा रद्द करने की मांग की है।

 

 

Patiala Police

इस वक्त दलेर पटियाला सेंट्रल जेल में हैं। जहां वह रोड रेज केस में एक साल कैद काट रहे पूर्व क्रिकेटर कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के साथ एक ही बैरक में बंद हैं। जहां उन्हें जेल मुंशी का काम सौंपा गया है। जेल कर्मचारी रोजाना उन्हें रजिस्टर देंगे, जिनका काम कर वह वापस लौटाएंगे। सिद्धू की तरह वह भी बैरक के अंदर से ही काम करेंगे।

Patiala Police

 2003 में पटियाला के थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत दलेर मेहंदी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। दलेर मेहंदी व उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप लगे थे कि यह दोनों लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें अपने ग्रुप का सदस्य बनाकर गैरकानूनी ढंग से विदेश भेजते हैं। करीब 15 वर्षों की सुनवाई के बाद 16 मार्च 2018 में पटियाला की जुडीशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास निधि सैनी की अदालत ने मेहंदी को धोखाधड़ी व साजिश रचने का दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी।

Patiala Police


दलेर मेहंदी पहले शो करने विदेशों में जाते थे। इसी दौरान आरोप लगा कि उनकी टीम के साथ 10 लोगों को अवैध तरीके से मेंबर बनाकर अमेरिका पहुंचाया गया। जिसके एवज में रुपए लिए गए। इसे कबूतरबाजी यानी मानव तस्करी करार देकर 2003 में दलेर के भाई शमशेर सिंह पर केस दर्ज हुआ। जांच के दौरान इसमें दलेर मेहंदी को भी नामजद कर लिया गया।

Patiala Police

साथ ही अदालत ने दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। जबकि इस केस के अन्य आरोपी बुलबुल मेहता को बरी कर दिया गया था। वहीं आरोपियों शमशेर सिंह व ध्यान सिंह की पहले ही मौत हो चुकी थी। हालांकि सजा तीन साल से कम होने की वजह से दलेर मेहंदी को उसी वक्त जमानत मिल गई थी। बाद में उन्होंने सजा के खिलाफ पटियाला की सेशन कोर्ट में अपील दायर की थी। 

Latest News

Featured

Around The Web