पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्यों कहा 'पाकिस्तान तीन हिस्सों में बंट जाएगा'

विदेश में भारत के थिंकटैक बलूचिस्तान को अलग करने पर विचार कर रहे हैं
 | 
imraan khan
अपदस्थ प्रधानमंत्री ने दावा करते हुए कहा, ‘विदेश में भारत के थिंकटैक बलूचिस्तान को अलग करने पर विचार कर रहे हैं, ये उनकी योजना है, इसलिए मैं दबाव डाल रहा हूं।’

इस्लामाबाद: संसद में अविश्वास प्रस्ताव से बर्खास्त किये गए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक चौकानें वाला दावा किया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया है कि अगर सरकार ने अर्थव्यवस्था को लेकर सही फैसले नहीं लिए तो आने वाले दिनों में पाकिस्तान की हालत बेहद ख़स्ता हो जाएगी और उनका देश तीन हिस्सों में बंट जएगा। इमरान खान के मुताबिक पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अगर ‘सही निर्णय’ नहीं लिए गए तो उनका देश ‘आत्महत्या’ की तरफ बढ़ रहा है।

पाकिस्तान के प्राइवेट टीवी चैनल BOL न्यूज़ से बातचीत करते हुए इमरान खान ने कहा, "यहां वास्तविक समस्या पाकिस्तान की सरकार की है। अगर सही निर्णय नहीं लिए जाते हैं तो मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि वो खत्म हो जाएंगे। सबसे पहले हमारी सेना बर्बादी की तरफ जाएगी। ये सरकार जब से आई है तब से रुपया और स्टॉक मार्केट गिर रहा है। हर तरफ अफरा-तफरी है।"

‘डिफ़ॉल्ट कैटोगरी में आ जायेगा देश’ 

इमरान खान ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक बार अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाने पर देश डिफ़ॉल्ट हो जाएगा। उनके मुताबिक ऐसे में दुनिया पाकिस्तान से परमाणु निरस्त्रीकरण की ओर बढ़ने के लिए कहेगी, जैसा कि यूक्रेन ने 1990 के दशक में किया था। अपदस्थ प्रधानमंत्री ने दावा करते हुए कहा, ‘विदेश में भारत के थिंकटैक बलूचिस्तान को अलग करने पर विचार कर रहे हैं, ये उनकी योजना है, इसलिए मैं दबाव डाल रहा हूं।’

Latest News

Featured

Around The Web