श्रीलंका पीएम के बेड पर मॉक कुश्ती, प्रदर्शनकारियों का वीडियो वायरल

नई दिल्ली - श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच प्रदर्शनकारियों का श्रीलंका पीएम के बेड पर मॉक कुश्ती एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वीडियो में प्रदर्शनकारी बिस्तर पर मॉक कुश्ती खेलते देखे गए हैं. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने पीएम रानिल विक्रम सिंघे के इस्तीफे की पेशकश के बाद भी उनके आवास पर आग लगा दी थी.
स्विमिंग पूल में डुबकी लगाने, रसोई और लॉन में रॉयल लंच करने, बेडरूम में आराम फरमाने और राष्ट्रपति भवन में जिम में कसरत करने के वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रदर्शनकारियों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रदर्शनकारी पीएम के बिस्तर पर मॉक कुश्ती खेल रहे हैं. इससे पूरे विश्व के सोशल मीडिया को भी मनोरंजन का एक और जरिया मिल गया है.
Video - #WWE Wrestling on Prime Minister's bed at Temple Trees 😃#LKA #SriLanka #SriLankaCrisis #SriLankaProtests pic.twitter.com/5f2zE9uqLD
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 💉 (@SriLankaTweet) July 10, 2022
गौरतलब है कि शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने वहां के पीएम रानिल विक्रम सिंघे के आवास पर आग लगा दी थी. अब हैरान-परेशान श्रीलंका के ये प्रदर्शनकारी इस विकट आर्थिक संकट में भी अपने मनोरंजन के नए-नए तरीके खोज रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने कहा कि जैसे ही सर्वदलीय सरकार सत्ता संभालने के लिए तैयार होगी, वह इस्तीफा दे देंगे. वहीं श्रीलंका सरकार ने कहा था कि राष्ट्रपति राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे.सरकारी सूत्रों के मुताबिक कि राष्ट्रपति राजपक्षे भाग गए थे और वर्तमान में श्रीलंकाई नौसेना के जहाज पर हैं. अशांति के बीच पिछले दो दिनों में चार मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.