यूक्रेन के मॉल में रूसी मिसाइल से हमला, कम से कम 16 लोगों की मौत, 59 से ज्यादा जख्मी

मुंबई - रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है और ये युद्ध अब और भयावह रूप लेने लगा है. सोमवार को रूसी मिसाइल ने पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) में एक 'भीड़' वाले मॉल को निशाना बनाया है. एएफपी न्यूज एजेंसी ने गवर्नर के हवाले से बताया कि यूक्रेन के मॉल पर हमले में 16 की लोगों की मौत हुई है जबकि 59 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं.
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि घायलों की संख्या ''अकल्पनीय'' थी. एक रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा कि हमले के समय एक हज़ार से अधिक नागरिक मॉल के अंदर थे. उन्होंने लिखा, "मॉल में आग लगी है, अग्निशामक आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, पीड़ितों की संख्या की कल्पना करना असंभव है."
Another act of the russian genocide of the Ukrainian people. This time the ruscists targeted a mall in #Kremenchuk, in the afternoon when it is always especially crowded. The war criminals wanted to kill the civilians, deliberately aiming for the maximum number of casualties. pic.twitter.com/3PbCnjc7PU
— Defence of Ukraine (@DefenceU) June 27, 2022
यह लगातार दूसरा दिन है जब रूसी मिसाइल ने किसी सिविल इमारत को निशाना बनाया है. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि रविवार को रूस की एक मिसाइल ने कीव में एक आवासीय इमरात हिट किया. शहर के मेयर विटाली क्लिट्स्को के मुताबिक हमले में बच्ची समेत चार लोग घायल हुए थे.
⚡️ Zelensky: 'Russia strikes shopping center in Kremenchuk, while over thousand people inside.'
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) June 27, 2022
“The mall is on fire, firefighters are trying to extinguish the fire, the number of victims is impossible to imagine," said President Volodymyr Zelensky.
Volodymyr Zelensky/Telegram pic.twitter.com/Pb8IGeAevD
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हमले के फुटेज में आप लोगों में दहशत का माहौल देख सकते हैं। शॉपिंग मॉल से आग की लपटे दिखाई दे रही हैं और चारों तरफ धुआँ-धुआँ दिखाई दे रहा हैं। बता दें कि रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम के साथ-साथ अतिरिक्त आर्टीलरी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
रूस की तरफ से ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब जर्मनी के बवारियन आल्प्स में जी-7 शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जलेंस्की ने भी जी-7 के नेताओं से वीडियो लिंक के जरिए बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़ेलेंस्की ने नेताओं से रूस के आक्रमण को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की.