Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन को झटका, अनाज पर समझौते के बाद ओडेसा पर मिसाइल हमला

कीव- एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच तुर्की में यूक्रेनी शहर ओडेसा से अनाज निर्यात की बाधा मिटाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। लेकिन रूसी मिसाइलों ने दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा में बुनियादी ढांचे पर हमला कर दिया। इससे काला सागर बंदरगाहों से अनाज निर्यात की बाधाएं खत्म करने के समझौते को बड़ा झटका लगा है।
यूक्रेन के शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि मॉस्को द्वारा 24 फरवरी को कीव पर थोपे गए युद्ध के बाद से अब तक 5,100 बच्चों को रूस भेजा जा चुका है। बाल अधिकार व बाल पुनर्वास के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि डारिया हेरासिमचुक ने बताया कि बच्चों के न मिलने वाले अनुरोध हर दिन जमा किए जा रहे हैं और इसलिए मैं सभी से बच्चों के अपहरण के मामलों की सूचना राष्ट्रीय सूचना ब्यूरो को देने का आग्रह करती हूं। इससे हम बच्चों की खोज शुरू कर सकेंगे। यूक्रेन एकत्रित डाटा रेडक्रास और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भेजता है जो बच्चों का पता लगाने में मदद करते हैं।
यूक्रेनी ऑपरेशनल कमांड साऊथ ने लिखा, दुश्मन ने ओडेसा समुद्री व्यापार बंदरगाह पर कलिब्र क्रूज मिसाइलों से हमला किया है। इसमें कहा गया है कि दो मिसाइलों ने बंदरगाह पर बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जबकि दो अन्य को वायु रक्षा बलों ने मार गिराया है। बता दें, मॉस्को के 24 फरवरी को यूक्रेन पर किए हमले के बाद से रूसी काला सागर बेड़े द्वारा यूक्रेनी बंदरगाहों की नाकाबंदी कर दी गई है।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में लाखों लोग हताहत हुए हैं। पीड़ितों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोग शामिल हैं। इधर, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेंस्की की सलाहकार ने कहा है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से 353 यूक्रेनी बच्चे मारे गए हैं और 679 अन्य घायल हुए हैं। पीड़ितों की सही संख्या बताना असंभव है। रूसी किसी को भी बच्चों को दफनाने के लिए भी कब्जे वाले क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करने देते हैं।