पीएम किसान योजना: जानिए आपके खाते में आएगी या नहीं पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त

इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को बता दें कि इस बार सरकार ने इस किस्त को भेजने से पहले किसानों के सामने कुछ शर्त रखी है। यदि किसानों ने सरकार की यह बात नहीं मानी तो किसानों के खातों में यह राशि नहीं आएगी। पीएम किसान की किस्त का फायदा उठाना है तो किसानों को इसके लिए ई-केवाईसी करवानी होगी।
पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी अपडेट करना बेहद जरुरी है। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां मांगी गई जरूरी जानकारियों भरें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बता दें कि केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई है।
सरकार ने योजना की 11वीं किस्त के लिए लाभार्थियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट से किसान यह पता लगा सकते हैं कि उनके खातों में योजना की 11वीं किस्त आएगी या नहीं। आप भी अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपलोड की जाती है। इसमें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम दर्ज होता है।
कैसे करें अपना नाम चैक
सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें।
अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें।
यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
अब आपको 'Get Report' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी।