Weather Update : मौसम परिवर्तनशील, आगामी दो दिनों मेंं हरियाणा के इन जिलों बारिश के आसार

जुलाई  महीने में हरियाणा के 14 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. वहीं 8 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।
 | 
WEATHER UPDATE
मानसून के 30 जून के प्रवेश से लेकर आज 17 जुलाई तक हरियाणा राज्य में 143.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (134.5मिलीमीटर) से 7% ज्यादा दर्ज हुई है। वहीं आगामी तीन से चार दिन मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है.

हरियाणा - बीते 3 दिनों से हरियाणा में मौसम परिवर्तन शील है. बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जुलाई महीने में होने वाली बारिश फसलों के लिए काफी लाभदायक है. इस समय होने वाली बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. खेतों में धान रोपाई का काम चल रहा है. धान की फसल के लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. ऐसे में बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित हो सकती है. मौसम विभाग केे मुताबिक प्रदेेश में  21 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहने  के आसार जताए हैं.

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ मौसम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अरब सागर से नमी वाली मानसूनी हवाओं के प्रभाव तथा वातावरण में नमी की अधिकता से हरियाणा राज्य के उत्तर पश्चिमी एवम दक्षिण क्षेत्रों में 13 जुलाई से 17 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बारिश दर्ज की गई.

मानसून के 30 जून के प्रवेश से लेकर आज 17 जुलाई तक हरियाणा राज्य में 143.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (134.5मिलीमीटर) से 7% ज्यादा दर्ज हुई है. हरियाणा के 14 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है परंतु 8 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा बारिश झज्जर व कैथल में तथा सब से कम बारिश भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम में दर्ज की गई है.

मानसून टर्फ़ अब सौराष्ट्र, दिसा, रायसेन, अंबिकापुर, उड़ीसा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा इसकी अक्षय रेखा का पश्चिमी सिरा सामान्य सिथती से उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है जो अगले दो तीन दिनों में उत्तर की तरफ सामान्य सिथती में मानसून ट्रफ आने की पूरी संभावना है. अरब सागर की और से नमी वाली हवाओं में भी अगले दो तीन दिनों में कुछ कमी आने की संभावना है.

जिस से हरियाणा राज्य में 18 से 20 जुलाई के दौरान मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर हरियाणा में कहीं-कहीं हल्की बारिश परंतु पश्चिम एवम दक्षिण हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है. परंतु 21 जुलाई से बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं सक्रिय होने से राज्य में 21 जुलाई रात्रि से बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाने की  संभावना बन रही है.

Latest News

Featured

Around The Web