Weather update : हरियाणा में बदला मौसम का रुख, हिसार सहित इन जिलों में बारिश शुरू

गुजरात और महाराष्ट्र में आने वाले 24 घंटे एक बार फिर भारी पड़ने वाले हैं
 | 
rain
उत्तरी भारत मे मॉनसून ने जहां लोगों को राहत की सांस दी है तो वहीं अब देश के कई राज्यों के लिए काल बन गई है. मूसलाधार बारिश से करीब आधा देश पानी-पानी है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर गुजरात तक बाढ़ और बारिश की जो तस्वीरें आ रही हैं वो बेहद भयावह हैं.

हरियाणा - दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने वीरवार 14 जुलाई को सुबह चंडीगढ़, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली व पंजाब के कई इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने गर्मी से काफी हद तक राहत दी है. इसके लिए बादलों का जमावड़ा 1-2 दिन से बना हुआ था. हरियाणा में 9 जुलाई से ही मौसम ने करवट ली थी. इस बार की बारिश की सबसे बड़ी बात ये रही कि हरियाणा का दक्षिण-पश्चिमी हिस्सा जोकि अभी तक मॉनसून की बारिश से अछूता था, वहां भी जमकर बारिश हुई है जिससे बारिश का इंतजार कर रहे किसान और आमजनमानस को बड़ी राहत मिली है. हालांकि कुछ इलाकों में मध्यम तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई है. 

RAIN

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक हरियाणा में आने वाले तीन दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय(Haryana Agriculture University) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग(Agricultural Meteorological Department) के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़( Dr. Madan Khichad) ने बताया कि मॉनसून टर्फ(मैदान) जैसलमेर कोटा, जबलपुर, कलिंगापट्नम से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है, जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवा आने तथा दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन(Cyclone Circulation) बनने से अरब सागर(Arabian Sea) की तरफ से नमी वाली हवा राज्य की तरफ आने की संभावना के चलते 14 जुलाई रात्रि से 16 जुलाई के दौरान तेज हवाओं व गरजचमक के साथ राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज वर्षा होने की भी संभावना है.

MANSOM
Monsoon Trough in India

कई राज्यों में बारिश बनी कहर

उत्तरी भारत मे मॉनसून ने जहां लोगों को राहत की सांस दी है तो वहीं अब देश के कई राज्यों के लिए काल बन गई है. मूसलाधार बारिश से करीब आधा देश पानी-पानी है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर गुजरात तक बाढ़ और बारिश की जो तस्वीरें आ रही हैं वो बेहद भयावह हैं.

raiin

गुजरात और महाराष्ट्र में आने वाले 24 घंटे एक बार फिर भारी पड़ने वाले हैं. तेलंगाना में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शनिवार तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. तो कर्नाटक में बाढ़ और बारिश में अब तक 32 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कहीं लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है तो कहीं लोग गाड़ी समेत पानी के तेज़ बहाव में बह जा रहे हैं.

Latest News

Featured

Around The Web