DSP Murder Update - पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को किया राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार

आरोपी ट्रक ड्राइवर मित्तर को हरियाणा पुलिस ने आज गांव गंगोरा, थाना पहाड़ी जिला भरतपुर से गिरफ्तार किया है
 
हम घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं... हम लगातार वहां(नूंह में) पर जांच कर रहे हैं. हम वहां जिस तरह का ऑपरेशन चला रहे हैं, उसके बाद किसी की हिम्मत नहीं होगी ऐसी घटना करने की - अनिल विज

नूंह - हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दूसरे आरोपी मित्तर को राजस्थान के भरतपुर जिले गंगोरा गांव से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दी है. अनिल विज ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा," डीएसपी हत्याकांड में आरोपी मित्तर पुत्र इशाक को हरियाणा पुलिस ने आज गांव गंगोरा, थाना पहाड़ी जिला भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है."

बता दें कि मंगलवार की दोपहर को नूंह के तावड़ू थाना क्षेत्र के डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर पचगांव में अवैध खनन माफिया के एक पत्थरों से भरे ट्रक चढ़ा दिया गया था. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

सुरेंद्र सिंह 1994 में बतौर एएसआई भर्ती हुए थे और अब तावडू में डीएसपी के पद पर तैनात थे. तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह हिसार जिले(Hisar District) में पड़ने वाले आदमपुर थाना क्षेत्र के सांरगपुर गांव के रहने वाले थे. वो 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे और तीन महीने बाद 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे. उनके दो बच्चे हैं. एक बेटी बेंगलुरु(Bengaluru) में बैंक में अधिकारी है और बेटा कनाडा(Canada) में पढ़ाई कर रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा के साथ उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया था. पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक आरोपी कीकर को गिरफ़्तार किया था. पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद से पूरे इलाक़े में तनाव का माहौल है.