सोनाली मर्डर केस में नया खुलासा: फिल्म डायरेक्टर अकरम अंसारी बोला- सोनाली ने बताया था- सुधीर के पास मेरे कुछ राज

कहा- सुधीर की नजर मेरी संपत्ति , सुधीर से न ही बात करेंगे और न ही उन्हें कोई अमाउंट देंगे
 
अकरम ने सुधीर से कहा कि आप एक बार मैडम से बात कर लें। इस पर सुधीर ने कहा कि उनके सारे फैसले वही लेता है। काफी कहने के बाद सुधीर ने सोनाली से बात कराई तो उन्होंने काम करने के लिए हामी भरते हुए एग्रीमेंट भेजने की बात कही।

हिसार- सोनाली फोगाट हत्याकांड के बाद UP के फिल्म डायरेक्टर मोहम्मद अकरम अंसारी ने नया खुलासा किया है। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के अनुसार - सोनाली ने कहा था कि मैं सुधीर की वजह डिप्रेशन में हूं। सुधीर की नजर मेरी संपत्ति पर है। बस अब आप सुधीर से न ही बात करेंगे और न ही उन्हें कोई अमाउंट देंगे। अकरम अंसारी ने बताया कि उन्होंने 8 से 9 महीने पहले 12 इवेंट्स में बतौर अभिनेत्री काम करने के लिए ईमेल के जरिए सोनाली फोगाट से संपर्क किया था। सुधीर से बात की तो सुधीर ने इवेंट्स में सोनाली के काम करने के लिए हामी भर दी।

अकरम ने बताया कि सुधीर की वजह से कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हो पा रहा था। मैंने जब मैडम से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मेरे कुछ प्रूफ सुधीर के पास हैं, जिस वजह से वो मुझे ब्लैकमेल करता है। सोनाली की मौत का समाचार मिलने पर सुधीर से बात की तो उसने बताया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है।अकरम ने सोनाली से पूछा कि वक्त-बेवक्त आपको जब भी कॉल की तो हमेशा सुधीर ही फोन रिसीव करता है। अकरम के इस सवाल पर सोनाली ने सुधीर के साथ अपने रिलेशनशिप की बात कुबूल की। अकरम ने बताया कि सोनाली के हामी भरने के बाद उन्होंने एग्रीमेंट डेढ करोड़ का एग्रीमेंट तैयार करवाकर उसकी कॉपी सुधीर सांगवान के मोबाइल पर वाट्सऐप कर दी।  सोनाली ने PA सुधीर सांगवान का नंबर देकर उनसे बात करने के लिए कहा।


अकरम ने एग्रीमेंट CA को दिखाने की बात कही तो सुधीर ने बताया कि वह पहले सरकारी वकील था और अब मैडम के साथ काम करता है। उसने एग्रीमेंट साइन करने के लिए दिल्ली या हिसार आने का न्योता दिया। सुधीर ने ऑनलाइन एग्रीमेंट करने की बात कही और पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। इस पर अकरम ने कहा कि जब तक वे सोनाली से मिलकर उन्हें काम नहीं समझा देंगे, तब तक वे एग्रीमेंट नहीं करेंगे। एकांत में आकर बताया कि वह डिप्रेशन में हैं और काफी परेशान हैं। इसलिए सुधीर को कोई पेमेंट नहीं देना, वह पेमेंट उन तक नहीं पहुंचेगी।