चाइना ने ताइवान सीमा पर दागी मिसाइलें! भयंकर युद्ध की आशंका

अमेरिकी युद्धपोत ताइवान पहुंचा, भीषण युद्ध का खतरा
 
चीनी सरकारी मीडिया ने भी मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि पूर्वी थियेटर कमांड के रॉकेट फ़ोर्स ने ताइवान के पूर्वी किनारे पर मिसाइल दागे हैं. उन्होंने कहा कि उनका निशाना बिल्कुल सटीक था.चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता टैन कीफ़ी ने एक बयान में कहा, “ताइवान के पास पीएलए के पूर्वी थियेटर कमांड की संयुक्त ड्रिल का मक़सद अमेरिका और ताइवान की मिलीभगत को रोकना है.”ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लॉन्च के बाद उन्होंने अपना डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि चीन के ‘गैर ज़िम्मेदार” क़दम ने इलाक़े में शांति को भंग कर दिया है.

दिल्ली. दुनिया अभी रूस और यूक्रेन के भयंकर युद्ध से उबरी भी नहीं थी कि एक और युद्ध का खतरा उत्पन्न हो गया है. नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से एक तरफ चीन आग बबूला है तो दूसरी तरफ पूरी दुनिया में युद्ध के डर से टेंशन पैदा हो गई है. चीन की आर्मी लगातार ताइवान की सीमा में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में गुरूवार 4 अगस्त को चीन ने ताइवान स्ट्रेट जोन में मिसाइलें दागी हैं. ताइवान की सेना ने इसकी पुष्टि कर दी है. खबरों के मुताबिक ये मिसाइलें ताइवान स्ट्रेट जोन के एक आइलैंड मात्सु के आसपास दागी गई हैं. ताइवान की सीमा में चल रहे इस सैन्य अभ्यास में चीन ने कम से कम 10 नेवी शिप और बहुत से एयर फोर्स प्लेन्स का इस्तेमाल किया है. 

रॉयटर्स ने ताइवान में अपने सूत्रों के हवाले से ख़बर चलाई है कि चीन के सैनिकों ने ताइवान की सीमा में घुसपैठ करनी शुरू कर दी है. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक ताइवान के आसपास लाइव-फायर अभ्यास और दूसरे सैन्य अभ्यास रविवार को दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगे.

चीनी सरकारी मीडिया ने भी मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि पूर्वी थियेटर कमांड के रॉकेट फ़ोर्स ने ताइवान के पूर्वी किनारे पर मिसाइल दागे हैं. उन्होंने कहा कि उनका निशाना बिल्कुल सटीक था.चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने मिसाइल लॉन्च के वीडियो भी जारी किए हैं.