जानिए कौन है जापान के पूर्व PM को गोली मारने वाला शख़्स?

शिंज़ो आबे  को गोली मारने वाले शख़्स को जानिए
 
हमलावर ग्रे टी-शर्ट और ट्राउजर में था. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से एनएचके ने बताया है, "संदिग्ध सेल्फ डिफेंस फ़ोर्स का पूर्व मेंबर है और इसने हैंडमेड गन से गोली मारी है. 2005 तक इसने तीन साल सेल्फ डिफेंस फ़ोर्स में काम किया था."

टोक्यो.  एनएचके के अनुसार, हमलावर की पहचान 41 साल के तेत्सुया यामागामी के रूप में हुई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, उन्होंने पुलिस से कहा है कि वो आबे से असंतुष्ट थे और उनकी हत्या करना चाहते थे.

हमलावर ग्रे टी-शर्ट और ट्राउजर में था. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से एनएचके ने बताया है, "संदिग्ध सेल्फ डिफेंस फ़ोर्स का पूर्व मेंबर है और इसने हैंडमेड गन से गोली मारी है. 2005 तक इसने तीन साल सेल्फ डिफेंस फ़ोर्स में काम किया था."

नारा में रहने वाली 50 साल की एक महिला शिंज़ो आबे की जनसभा में मौजूद थीं.उन्होंने एनएचके से कहा, "मैं आबे का भाषण सुन रही थी, तभी देखा कि हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने दो गोली मारी. दूसरी गोली लगने के बाद आबे गिर गए थे. उस व्यक्ति को तत्काल गिरफ़्तार कर लिया गया. तत्काल एम्बुलेंस बुलाई गई और आबे को हॉस्पिटल भेजा गया. मैं हैरान थी कि हमलावर मेरे सामने ही खड़ा था."शिंज़ो आबे की डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी के पदाधिकारी जो उनके साथ जनसभा में थे, उन्होंने पत्रकारों से कहा, "उस व्यक्ति ने गोली 10 मीटर की दूरी से मारी थी. ऐसा लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा हो. मैं अब भी हैरान हूँ कि मेरे ही सामने इतना कुछ हुआ. मैं भरोसा नहीं कर सकता. गोली मारने के बाद भी वह शांत था और भागा नहीं."

जापान के राष्ट्रपति फ़ुमियो किशिदा ने शुक्रवार को हमलावर के बारे में कहा, "अभी हमें हमलावर की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी नहीं है. पुलिस की जाँच के बाद ही पता चल पाएगा. हमारे लिए हमलावर की पृष्ठभूमि की जानकारी काफ़ी अहम है."एनएचके अनुसार, गोली लगने से शिंज़ो आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई है और सीने के भीतर ब्लीडिंग हुई है. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि 67 साल के आबे की हालत गंभीर है और वह उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं.गोली लगने के बाद शिंज़ो आबे को हेलिकॉप्टर से नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है.