श्री लंका में हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने किया राष्ट्रपति भवन पर किया कब्ज़ा, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भागे

श्री लंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की इमरजेंसी बैठक बुलाई है
 
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना तैनात की गई है. सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले(Tear Gas) और हवा में गोलियां भी दागी गईं हैं.

कोलंबो - पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri lanka) में आर्थिक व राजनीतिक संकट(Political Turmoil in Sri Lanka) बढ़ता ही जा रहा है. ताजा खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने कब्ज़ा कर लिया है. जिसके बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे(Gotbaya Rajapaksa) राष्ट्रपति भवन छोड़कर भाग गए हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राष्ट्रपति राजपक्षे सुरक्षित जगह पर चले गए हैं. हालांकि राष्ट्रपति(President) अभी कहां हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है. व्यावसायिक(Commercial) राजधानी कोलंबो(Colombo) में स्थिति हिंसक बनी हुई है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना तैनात की गई है. सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले(Tear Gas) और हवा में गोलियां भी दागी गईं हैं.