IIFA 2022: डेट, नॉमिनेशन, परफॉर्मेंस, जानें कब और कहां देख सकते हैं अवॉर्ड शो

आईफा अवॉर्ड्स 2022 का आगाज हो चुका है। 3 और 4 जून को शो होगा। इस बार ये शो 2 साल बाद हो रहा है क्योंकि 2 साल से कोविड की वजह से शो पोस्टपोन हो रहा था। इस साल अबु धाबी में सेरेमनी है।
 
बता दें कि ये अवॉर्ड सेरेमनी हर साल होती है। हालांकि कोविड की वजह से  2 साल से ये सेरेमनी नहीं हुई। 

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हो गई है। इस अवॉर्ड सेरेमनी का इंतजार फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी रहता है। कई स्टार्स तो ओपनिंग सेरेमनी में भी पहुंचे। 

बता दें कि ये अवॉर्ड सेरेमनी हर साल होती है। हालांकि कोविड की वजह से  2 साल से ये सेरेमनी नहीं हुई। सलमाम खान, जैकलीन फर्नांडिस, शाहिद कपूर अबू धाबी पहुंच भी गए हैं। 

बता दें कि ये सेरेमनी 2 दिन तक चलेगी 3 जून और 4 जून और आज थी ओपनिंग सेरेमनी। अब आपको बताते हैं कब और कहां ये सेरेमनी होगी, कौन इसे होस्ट करेगा और कौन परफॉर्म करेगा। 

कब और कहां होगा आईफा 2022

इस साल आईफा अवॉर्ड्स 3 और 4 जून को होगा। ये अवॉर्ड सेरेमनी एतिहाद अरेना, यास आइलैंड, अबू धाबी में हो रही है।

कौन कर रहा होस्ट

मेन आइफा इवेंट 4 जून को होगा जिसे सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्ट करेंगे। वहीं आईफा रॉक्स इवेंट 3 जून को होगा जिसे फराह खान और अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे।

कौन करेगा परफॉर्म

मेन आईफा 2022 इवेंट में तो कई सेलेब्स होंगे। अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही परफॉर्म करेंगे। वहीं आईफा रॉक्स परफॉक्मेंस देवी श्री प्रसाद, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुषाली, असीस कौर और एश किंग देंगे।

आईफा 2022 की गेस्ट लिस्ट

मिथुन चक्रवर्ती, बोनी कपूर, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, लारा दत्ता, तमन्ना भाटिया, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, अर्जुन रामपाल, सान्या मल्होत्रा समेत अन्य सेलेब्स भी इस सेरेमनी को अटेंड करेंगे।

ऑनलाइन कहां देखें

कलर्स चैनल, आईफा अवॉर्ड्स 2022 का सैटेलाइट पार्टनर है तो यहां अवॉर्ड सेरेमनी देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी इसकी तरफ से ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।