Bihar - 31 मंत्रियों ने ली शपथ, सीएम नीतीश कुमार को मिला गृह मंत्रालय, तेजस्वी-तेजप्रताप को मिले ये विभाग

नए मंत्रिमंडल में मुसलमानों को संख्या 5 है जबकि RJD ने यादवों को सबसे अधिक 7 सीटें दी है
 
मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज बताए जा रहे जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी शपथ लेने वाले विधायकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा,"बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी माननीयों को हार्दिक बधाई. कामना है कि सरकार में शामिल सभी मंत्री बेहतर आपसी समन्वय के साथ श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को पूरी ताकत देंगे."

पटना - बिहार में महागठबंधन की सरकार में विभागों का बंटवारा हो चुका है. कैबिनेट में 31 विधायकों को जगह मिली है. जिनमें RJD के 16, JDU के 11, कांग्रेस के 2, HAM से एक और एक निर्दलीय विधायक ने कैबिनेट में जगह बनाई. नए मंत्रिमंडल में मुसलमानों को संख्या 5 है जबकि RJD ने यादवों को सबसे अधिक 7 सीटें दी है जिनमें आरजेडी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी शामिल हैं.

null