पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर ने की अपनी बायोपिक 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' की घोषणा, 2023 में होगी रिलीज
 

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया कि उनकी बायोपिक 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' 16 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। उन्होंने 24 सेकेंड का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है।
 
 
46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 T20I में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले अख्तर ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 178 विकेट हासिल किए। इसके बाद 50 ओवरों के क्रिकेट में 247 और T20I में 19 विकेट झटके।
 

महान पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने रविवार को पुष्टि की कि उनके जीवन पर जल्द ही एक बायोपिक आने वाली है। ये मूवी 16 नवंबर 2023 को रिलीज होगी, जिसका टाइटल 'रावलपिंडी एक्सप्रेस - रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स' होगा। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका खुलासा किया है। 

अपने क्रिकेट करियर के दौरान खतरनाक रफ्तार से गेंदबाजी के कारण 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के निकनेम से पहचान बनाने वाले शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर 25 सेकंड का मोशन पोस्टर शेयर किया है। अख्तर द्वारा शेयर वीडियो में फैंस ये देख सकते हैं कि इस फिल्म का निर्देशन मोहम्मद फराज कैसर करेंगे और यह 16 नवंबर 2023 को रिलीज़ होगी।

मोशन वीडियो में रेल की पटरियों पर दौड़ती हुई एक आकृति दिखाई गई और इस वीडियो को अख्तर द्वारा शेयर करने के बाद लाखों लोग देख चुके हैं। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि फिल्म में अख्तर की भूमिका कौन सा अभिनेता निभाएगा। अनुभवी क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस दिग्गज ने पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बड़े पर्दे पर अपनी भूमिका निभाने की इच्छा जताई थी।

46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 T20I में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले अख्तर ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 178 विकेट हासिल किए। इसके बाद 50 ओवरों के क्रिकेट में 247 और T20I में 19 विकेट झटके।