दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में PM मोदी के पोस्टर, पुलिस बोली हटाया तो होगी कार्रवाई

पुलिस ने कार्यक्रम से पहले PM मोदी के लगाऐ पोस्टर,  दिल्ली सरकार का था वन महोत्सव' कार्यक्रम
 
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'हम झगड़ा नहीं चाहते, सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक बनाया गया है।इसलिए CM और मैं दोनों ही नहीं जा रहे हैPMO के निर्देश पर दिल्ली सरकार के सरकारी आयोजन में देर रात पुलिस भेजी गईपुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी के फ़ोटो वाला बैनर लगाया गया और इतना ही नही, साथ यह भी कहा गया कि इसको हटाया तो कार्रवाई होगी

नई दिल्ली - दिल्ली के सीएम केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच झगड़ा बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में PM मोदी के पोस्टर जबरन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम से पहले PM मोदी को पोस्टर लगा दिए और कहां अगर ये फोटो हटाई तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें, दिल्ली सरकार का 'वन महोत्सव' कार्यक्रम था, जिसमें CM केजरीवाल और LG दोनों को आना था।

गोपाल राय ने लगाया आरोप

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'हम झगड़ा नहीं चाहते, सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक बनाया गया है। इसलिए CM और मैं दोनों ही नहीं जा रहे हैPMO के निर्देश पर दिल्ली सरकार के सरकारी आयोजन में देर रात पुलिस भेजी गई पुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी के फ़ोटो वाला बैनर लगाया गया और इतना ही नही, साथ यह भी कहा गया कि इसको हटाया तो कार्रवाई होगी

दिल्ली में 11 जुलाई से वन महोत्सव चल रहा था, जिसके तहत दिल्ली में वृक्षारोपण चल किया जा रहा था आज वन महोत्सव का समापन था इस मौके पर असोला भाटी में कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें एलजी-सीएम दोनों को शामिल होना था

उप-राज्यपाल कई मुद्दों पर नाराज़

इससे पहले भी बहुत बार केजरीवाल सरकार और दिल्ली के उप-राज्यपाल कई मुद्दों पर बात खराब हो चुकी हैं उप-राज्यपाल वी के सक्सेना पहले ही केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 से संबंधित नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर चुके हैं उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर की थी। बता दें, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के प्रभारी मंत्री हैं इस पर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर के मनीष सिसोदिया का बचाव किया और दावा किया कि उन्हें ‘‘फर्जी'' मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है