SUV मार्केट में गदर मचाने आ रही है TATA की Black Bird

लॉन्च हो रही है TATA की न्यू BLACK BIRD
 
Tata blackbird SUV के साइज और फीचर्स की बात करें तो,  नए सिल्हूट के साथ अपकमिंग कार Tata Nexon से बड़ी हो सकती है। इसके इंटीरियर के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है। वही उम्मीद की जा रही है कि  Blackbird में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर मल्टी-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसरऔर पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

दिल्ली।    टाटा ब्लैकबर्ड का नाम पिछले कुछ दिनों में काफी सुनने को मिल रहा है। दरअसल, भारतीय ऑटो निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश के घरेलू बाजार में धमाल मचा रही है। कंपनी एक के बाद एक अपने धाकड़ वाहनों को लॉन्च कर रही है। खबर है कि टाटा मोटर्स जल्द ही एक नए मिड-साइज सेगमेंट में नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस एसयूवी का नाम टाटा ब्लैकबर्ड होगा और कंपनी जल्द ही इसके बारे में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। कंपनी ब्लैकबर्ड को पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन विकल्प के अलावा इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है।

लुक्स के मामले में यह अपने डिजाइन टाटा सफारी के डार्क एडिशन जैसा हो सकता है, जिसमें पूरा लुक ब्लैक में नजर आ रहा है। हालांकि, इसे ज्यादा स्लीक और मस्कुलर डिजाइन मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसके एक्सटीरियर लुक से लेकर केबिन तक कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं और स्लीक रूफ और बड़े ओवरहैंग के साथ बिल्कुल नया रियर डिजाइन देखा जा सकता है।

हालांकि, एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स इस कार पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सन पर आधारित एसयूवी की तर्ज पर काम कर रही है। इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। यह सबकॉम्पैक्ट नेक्सॉन से लंबी होगी। इसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर होगी। टाटा ब्लैकबर्ड का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे बाजार में पहले से मौजूद वाहनों से होगा।

टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी के साइज और फीचर्स की बात करें तो नई सिल्हूट वाली अपकमिंग कार टाटा नेक्सन से बड़ी हो सकती है। इसके इंटीरियर के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है। ब्लैकबर्ड में भी टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर मल्टी-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।

वही ब्लैकबर्ड में दो इंजन विकल्प होंगे। पहला 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। इन दोनों इंजनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा जाएगा।