वन विभाग के एक अधिकारी के घर से 99 लाख कैश बरामद

रांची. झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने वन विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. छापेमारी के दौरान अधिकारी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ कि लोग हैरान रह गए.
बरामद किए गए कैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे 100-200-500 के नोटों का अंबार लगा हुआ है.
वन विभाग के एक अधिकारी के सरकारी आवास से ACB की टीम ने 99 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया.
शिकायत के बाद ACB की कार्रवाई
दरअसल, शिकायत मिलने के बाद ACB की ये कार्रवाई झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड में गुरुवार को हुई थी. जहां ACB की टीम ने रेंजर विजय कुमार और उसके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद ACB ने जब रेंजर के सरकारी आवास की तलाशी ली तो वहां से करीब एक करोड़ रुपये कैश बरामद हुए.
इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि रेंजर और कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले जाया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर ED ने तलाशी ली थी, जिसमें 19 करोड़ रुपये से अधिक नकद जब्त किया गया था. जिसके बाद IAS पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इसके कुछ ही समय बाद एक रेंजर के घर से 99 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है, जिसके चलते चर्चा का बाजार गर्म है