Ankita murder Case - राहुल और प्रियंका गांधी ने की निंदा, राहुल गांधी ने कहा शर्म से सिर झुका गया

आरोपी शाहरुख पर POCSO Act 2012 की धाराएं लगेंगी
 | 
ss
अब इस मामले की जांच इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी करेंगे और जांच की निगरानी SP करेंगे. हालांकि DSP नूर मुस्तफा के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड DGP को तलब कर मामले की रिपोर्ट मांगी है. 

नई दिल्ली - झारखंड के दुमका में 12वीं क्लास की नाबालिग लड़की को एकतरफ प्यार में पेट्रोल डालकर जिंदा जला देने के मामले में कांग्रेस आलाकमान ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने इस घटना की निंदा की है. वहीं प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने भी आरोपी को तुरंत सजा देने की मांग की है.

राहुल गांधी ने कहा, "अंकिता के साथ हुई हैवानियत के बाद उसकी मृत्यु ने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है. आज, देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की सख़्त ज़रुरत है. अंकिता और उसके परिवार को न्याय तभी मिलेगा जब इस दरिंदगी को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा मिलेगी."

वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "झारखंड - 12 वीं में पढ़ने वाली एक लड़की की निर्मम हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. अपराधियों को त्वरित सजा मिलनी चाहिए. अपराध की रोकथाम व न्याय के लिए जरुरी है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में सख्त व जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाए.

वहीं झारखंड में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने झारखंड सरकार को घेरते हुए कहा कि हेमंत सोरेन(Hemant Soren) तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता रघुवर दास(Raghuvar Das) ने मामले की जांच कर रहे DSP नूर मुस्तफा(Noor Mustafa) पर चरमपंथी इस्लामिक संगठन PFI(Popular Front of India) से मिली भगत का आरोप लगाया है. जिसके बाद इस मामले से सरकार ने DSP नूर मुस्तफा को जांच से हटा दिया है और SIT को इसकी जांच सौंपी है. 

अब इस मामले की जांच इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी करेंगे और जांच की निगरानी SP करेंगे. हालांकि DSP नूर मुस्तफा के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड DGP को तलब कर मामले की रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश भी दिए हैं.

वहीं झारखंड की बाल कल्याण समिति(Child Welfare Committee) ने बड़ा फैसला लिया है. पुलिस के दावे को खारिज करते हुए CWC ने कहा कि अंकिता नाबालिग थी. इसलिए आरोपी शाहरुख पर POCSO(Prevention of Children From Sexual Offences-2012) की धाराएं लगेंगी. यानी आरोपी शाहरुख की मुश्किलें और बढ़ेंगी. 

CWC ने कहा कि 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट के अनुसार अंकिता सिंह की उम्र लगभग 16 साल थी और पुलिस के दावे के मुताबिक वह नाबालिग नही थी. दुमका CWC के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया, "हम अनुशंसा करते हैंकि FIR में POCSO एक्ट की धाराएं जोड़ी जाएं क्योंकि हमारी जांच के अनुसार लड़की नाबालिग थी."

अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में CWC की चार सदस्यीय टीम नेसोमवार, 30 अगस्त को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और मार्कशीट को देखा. इसके बाद अमरेंद्र ने कहा, "अंकिता की मार्कशीट को देखा. इसके बाद अमरेंद्र ने कहा, "अंकिता की मार्कशीट के अनुसार उसका जन्म 26 नवंबर 2006 को हुआ था. वह नाबालिग थी, इसलिए इस मामले में POCSO एक्ट के तहत धाराएं लागू होती हैं."

क्या है मामला

दुमका जिले के जरुवाडीह इलाके में 23 अगस्त को 12वीं क्लास की एक नाबालिग लड़की अंकिता को शाहरुख हुसैन नाम का लड़का करीब 10 दिन से तंग कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी शाहरुख लड़की पर जबरदन दोस्ती का दबाव बना रहा था. लड़की के मना कर दिया था. 

घटना 23 अगस्त के सुबह 4 बजे की है. घर मे अंकिता कमरे में सो रही थी. उस वक्त घर में अंकिता के दादा-दादी, पिता व छोटे भाई मौजूद थे. आरोपी शाहरुख ने कमरे में सो रही अंकिता के कमरे में खिड़की से पेट्रोल डालकर लगा दी. उसे दुमका के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत में कोई सुधार न होने के चलते डॉक्टर्स ने उसे रांची के RIMS(Rajendra Institute of Medical Sciences) रेफेर कर दिया. मामले के संज्ञान में आते ही नगर थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का बयान दर्ज किया. लेकिन बुरी तरह से झुलसने के कारण 5 दिन की जंग के बाद अंकिता ने दम तोड़ दिया.


 

Latest News

Featured

Around The Web