पार्थ चटर्जी के घर से मिले एडमिट कार्ड और नियुक्ति पत्र, ED का खुलासा

ईडी इस मामले में पार्थ चटर्जी के कई और नजदीकी लोगों पर जल्द ही शिकंजा कस सकती है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
 | 
पार्थ चटर्जी
ईडी ने उनके घर से बरामद किए गए दस्तावेजों की एक लिस्ट तैयार की है. ईडी के मुताबिक पार्थ चटर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर में बीसी इंटरनेशनल स्कूल के नाम से बड़ी संपत्ति अर्जित की है. अंग्रेजी माध्यम का यह स्कूल पार्थ चटर्जी के दामाद कृष्ण चंद्र अधिकारी द्वारा चलाया जाता है.

कोलकाता - पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की गिरफ्त में आए मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है कि पार्थ चटर्जी के घर पर तलाशी के दौरान कई एडमिट कार्ड, नियुक्ति पत्र, संपत्ति के कागजात जब्त किए हैं.

ईडी ने पार्थ चटर्जी के घर से क्लास सी और क्लास डी सेवाओं में भर्ती के लिए उम्मीदवारों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा ईडी ने तलाशी के दौरान अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) और उनकी कंपनियों के नाम की अचल संपत्तियों से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

इतना ही नहीं ईडी को पार्थ चटर्जी के घर की तलाशी में ग्रुप डी स्टाफ की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड, ग्रुप डी स्टाफ के पद के लिए अंतिम परिणाम का सारांश, प्रशंसापत्र के सत्यापन के लिए सूचना पत्र और एक इंद्रनील भट्टाचार्य के क्लर्क के पद के लिए व्यक्तित्व परीक्षण से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

प्रवर्तन निदेशाल ने अपनी तलाशी के दौरान मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से ग्रुप डी उम्मीदवारों की सूची, एक समापति ठाकुर के गैर-शिक्षण स्टाफ (ग्रुप डी) के लिए क्षेत्रीय स्तरीय चयन परीक्षा, 2016 के प्रवेश पत्र, समापति ठाकुर के आवेदन पत्र के साथ उच्च प्राथमिक शिक्षक के पद के लिए 48 उम्मीदवारों की बरामद सूची दर्शाती हैं कि पार्थ चटर्जी ग्रुप डी के कर्मचारियों की नियुक्ति में सक्रिय रूप से शामिल हैं.

ईडी ने उनके घर से बरामद किए गए दस्तावेजों की एक लिस्ट तैयार की है. ईडी के मुताबिक पार्थ चटर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर में बीसी इंटरनेशनल स्कूल के नाम से बड़ी संपत्ति अर्जित की है. अंग्रेजी माध्यम का यह स्कूल पार्थ चटर्जी के दामाद कृष्ण चंद्र अधिकारी द्वारा चलाया जाता है. बता दें कि ईडी मनि लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच कर रहा है. पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे जब इस घोटाले को कथित रूप से खींचा गया था.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को एम्स भुवनेश्वर से छुट्टी मिल गई है. इसके बाद पार्थ कोलकाता पहुंच गए हैं. अब ईडी उनसे कोलकाता में पूछताछ करेगी. कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के डॉ. तुषार कांति पात्रा के मुताबिक पार्थ चटर्जी की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.

ईडी ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले में 26 घंटे की पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पार्थ ने कहा कि उनकी तबीयत बिगड़ रही है. इसके बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.

Latest News

Featured

Around The Web