कन्हैया लाल की हत्या के बाद का CCTV आया सामने, देखें अफरातफरी वाला फुटेज

जयपुर - उदयपुर हत्याकांड के बाद पूरा देश गुस्से में है. दोनों आरोपियों को फांसी देने की लगातार मांग की जा रही है. इस बीच घटना से जुड़ी सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कन्हैया लाल की हत्या के बाद आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज किस तरह भागे और वहां पर क्या हालात थे.
CCTV वीडियो में कन्हैया लाल पर हमले करने के बाद हत्यारे बाइक से भागते नजर आ रहे हैं. ये फुटेज कन्हैया लाल की दुकान के पास का है. CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कन्हैया लाल पर हमला होने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. आस-पास के लोग अपनी दुकानें बंद करते नजर आए. लोग इधर-उधर भागते नजर आए. हत्या के बाद लोगों में हड़कंप मचता साफ दिखाई दे रहा है.
उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड : धारदार चाकू से वार कर दोनों आरोपी बाइक से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद. pic.twitter.com/MHdVokTwUF
— vipin solanki (@vipinso39086891) July 1, 2022
इस मामले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है ये साबित हो रहा है कि भारत में धर्म के नाम पर आतंक फैलाने की पूरी साजिश पाकिस्तान से रची गई थी. जांच एजेंसियों को पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी के स्लीपर सेल मॉड्यूल के 35 सदस्यों की तलाश है. बताया जा रहा है कि ये स्लीपर सेल उदयपुर में भी एक्टिव था.
वहीं अब तक इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. कन्हैया लाल की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद के अलावा दो और आरोपी मोहसिन और आसिफ को भी गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया है. दोनों आरोपियों को जेल में अलग-अलग रखा गया है.