बूंदी- मौलाना मुफ्ती नदीम गिरफ्तार, नूपुर शर्मा के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयान

बूंदी - नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान (Controversial Statement) देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम (Maulana Mufti Nadeem) को बूंदी कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे देश में मौलाना की गिरफ्तारी की मांग उठने के बाद मौलाना को आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में ले जाया गया.
उदयपुर की घटना के बाद से ही मौलाना की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी. उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद मौलाना मुफ्ती को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे थे. वहीं कोतवाली थाने के बाहर मौलाना के समर्थक जुटना हुए शुरू हो गए हैं. इसको देखते हुए थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार नूपुर शर्मा के बयान के मामले में कलेक्ट्रेट में जब मुस्लिम समाज के लोग ज्ञापन देने गए, उसके बाद मौलाना मुफ्ती नदीम ने जो भाषण दिया, उसमें काफी बड़ी-बड़ी बातें कही थी जिसमें जो इस्लाम के खिलाफ बोलेगा उसके हाथ काट दिए जाएंगे जुबान काट दी जाएगी ऐसे कई भड़काऊ भाषण दिए थे.
मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने कहा था, अगर कोई आंख उठाएगा उसकी आंख नोच लेंगे अगर कोई उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली तोड़ देंगे. वह कोई हाथ उठाएगा तो हाथ काट देंगे." उन्होंने कहा आगे कहा था, "हमारे मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं करेगा और एक्शन नहीं लेगा तो मुस्लिम समाज रिएक्शन करना भी जानता है.
मुसलमानों को उकसाते हुए मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने कहा था कि हमने जब जब भी किसी के खिलाफ आवाज उठाई है तो वह बचा नहीं है. मौलाना के भड़काऊ भाषण बाद से ही हिंदू संगठनों में काफी रोष व्याप्त है, वहीं उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस हरकत में आई और आज मौलाना मुफ्ती नदीम को और एक अन्य साथी मोहम्मद आलम के साथ गिरफ्तार कर लिया.