जयपुर में 1.25 करोड़ की डकैती में घर का करीबी ही डकैत

100 पुलिसवालों की टीम लगी, पुलिस ने 1300 सीसीटीवी  खंगाले, एक महिला पर शक

 | 
दरअसल, पुलिस लूट वाले एरिया के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मास्टरमांड के करीब तक पहुंची है। साथ ही शक के आधार पर दूसरे राज्यों में भी पुलिस की टीम जांच के लिए गई हैं।
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए डकैतों ने जयपुर में एक बिजनेसमैन के यहां सवा करोड़ की लूट की थी। घटना के तीन दिन बाद पुलिस अब इस केस को लेकर खुलासा करने की तैयारी में है।

जयपुर-  जयपुर के सूरजपोल एरिया में रहने वाले एक आटा व्यापारी से जुड़ा मामला है।  सूत्रों के अनुसार डकैती का सूत्रधार घर की ही कोई करीबी है। इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए डकैतों ने जयपुर में एक बिजनेसमैन के यहां सवा करोड़ की लूट की थी। घटना के तीन दिन बाद पुलिस अब इस केस को लेकर खुलासा करने की तैयारी में है। प्लानिंग करने वाला पुलिस की रडार पर आने के बाद आगे की कहानी गड़बड़ा गई है। योजना बनाने, रैकी और डकैती डालने वाले सभी बदमाशों का परसेंटेज इस डकैती से पहले ही तय हो गया था। वारदात कर भागने के बाद तय जगह पर मिलकर डकैती से मिला पैसा बांटा जाता है। इसलिए माल की बरामदगी को लेकर कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।

xxx

पुलिस व्यापारी से उन सभी लोगों की जानकारी ले रही है जो उसके साथ काम कर चुके हैं। दरअसल, पुलिस लूट वाले एरिया के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मास्टरमांड के करीब तक पहुंची है। साथ ही शक के आधार पर दूसरे राज्यों में भी पुलिस की टीम जांच के लिए गई हैं। सीएसटी और 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अब तक क्राइम सीन से लेकर पिछले 10 दिन से दिल्ली रोड के 1200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।  बदमाशों से हुई पूछताछ में घटना को लेकर लगभग 70 प्रतिशत कहानी सामने आ चुकी है। अभी भी पुलिस दो लाइन पर काम कर रही हैं। इससे पुलिस को घटना को लेकर एक बड़ी लीड मिली है। जिस कार से बदमाशों ने रैकी की। उस कार में पुलिस को एक युवती भी दिखाई दी हैं। जयपुर के 12 सीआई, तीन एसीपी और दो एडिशनल एसपी इस केस में लगे हुए थे। 

Fake Income Tax Officer

पुलिस डकैती में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने डकैती से दस दिन पहले के सभी फुटेज और बिजनेसमैन के घर की तरफ आने वाले सभी लोगों की जांच की है। सीसीटीवी फुटेज में रैकी करने वाली कार में एक महिला भी दिखी है। वारदात से पहले आरोपियों ने घर की पूरी रैकी की। घर में बने गोदाम में मजदूरों के आने और जाने से समय को लेकर रैकी की थी। साथ ही किस समय घर में सबसे कम परिवार और गोदाम में काम करने वाले लोग रहते हैं। डीसीपी नॉर्थ परिस देखमुख ने बताया कि गलता गेट इलाके में अनाज मंडी के पास रहने वाले तांबी के घर डकैती उनके परिचित व्यक्ति के इशारे पर हुई। इसकी भी जानकारी जुटाई।


 

Latest News

Featured

Around The Web