Free Fire खेलते-खेलते हुई दोस्ती, दोस्त ने रेप के बाद की हत्या

कोटा:राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा(Kota) में डॉक्टर का ख्वाब पूरा करने आई एक छात्रा की हत्या की गुथी सुलझ गई है। 17 साल की छात्रा छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की रहने वाली थी और कोटा में नीट(NEET) की कोचिंग लेने आई थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि छात्रा की हत्या उसके बॉयफ्रैंड(Boy Friend)ने की है।
पुलिस ने बताया कि छात्रा की हत्या से पहले उसका रेप किया गया था। रेप करने के बाद आरोपी उसे जंगल की ओर ले गया और पत्थर से कुचल उसकी हत्या को अंजाम दिया। आरोपी सोशल मीडिया का आदी है और पब-जी(PUB-G) गेम खेलता है। आरोपी ने बताया कि वह गुजरात(Gujarat) का रहने वाला है और मृतक लड़की से उसकी दोस्ती फ्री फायर(Free Fire) गेम खेलने के दौरान हुई थी। दोस्ती बाद में दुश्मनी में तब्दील हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
कोटा के पुलिस अधीक्षक(SP) केसर सिंह शेखावत ने शुक्रवार को मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी किशन ठाकोर(Kishan Thakor) और छात्रा की सोशल मीडिया(Social media) के जरिये दोस्ती हुई थी। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर बातें भी करते थे। इस दौरान छात्रा डॉक्टर बनने की तैयारी के लिए कोटा में कोचिंग करने आई थी। कोटा आने के बाद लड़की ने किशन ठाकोर से बात करना बंद कर दिया। इससे आक्रोशित होकर युवक सुसाइड करने की नीयत से कोटा पहुंच गया। लेकिन बाद में उसने सुसाइड करने का इरादा बदल दिया।
किराए की बाइक पर जंगल ले गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रेंटल बाइक पर छात्रा को घुमाने के बहाने होटल ले गया। जहां उसने छात्रा के साथ रेप किया। बाद में उसी रेंटल बाइक पर वह छात्रा को रावतभाटा(Rawatbhata) की तरफ़ ले गया जहां पर लड़की ने बताया कि वह किसी और से बात करती है। इस बात पर किशन ठाकोर गुस्सा में आ गया और छात्रा बोराबास के सुनसान जंगल में ले गया। वहां पर किशन ठाकोर ने छात्रा को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और गुजरात भाग गया।