राहुल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ मामला- SFI के 19 कार्यकर्ता गिरफ्तार, कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने एसएफआई के 19 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
 | 
वायनाड
राहुल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की वायनाड इकाई के कार्यकर्ता हैं। स्थानीय कोर्ट ने उन्हें दो सप्ताह की रिमांड पर सौंपा है।

वायनाड : केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने एसएफआई के 19 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सत्तारूढ़ माकपा की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की वायनाड इकाई के कार्यकर्ता हैं। गिरफ्तारियों का सिलसिला अभी जारी है।स्थानीय कोर्ट ने उन्हें दो सप्ताह की रिमांड पर सौंपा है।

बता दें कि राहुल गांधी के वायनाड दफ्तर में तोड़फोड़ करने के कुछ घंटों बाद केरल की वाम सरकार ने शुक्रवार रात को एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी से उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था और कलपेट्टा के डीएसपी को निलंबित कर दिया था। फिलहाल मामले की जांच मनंतवाडी के पुलिस उपधीक्षक कर रहे हैं। एडीजीपी के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम जल्द ही जांच हाथ में लेगी।

कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ और हिंसा की कार्रवाई सत्तारूढ़ मार्क्सवादी पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर की गई है। वहीं आज राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने राहुल गांधी के कार्यालय का दौरा किया और कहा कि इस हमले का सीएम पिनराई विजयन को पहले से पता था।

वी डी सतीशन ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का एक पूर्व निजी स्टाफ गांधी के कार्यालय पर हुए हमले में शामिल लोगों में शामिल था। बता दें शुक्रवार को वायनाड में एसएफआई ने राहुल गांधी के दफ्तर तक विरोध मार्च निकाला था। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद के कार्यालय पर हमला बोल दिया था। जिसके बाद हमले की निंदा करते हुए सीएम विजयन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

Latest News

Featured

Around The Web