Haryana - ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे एथलीट की चाकू से गोदकर हत्या, 200 से अधिक मेडल जीत चुका था

हमलावर ने चाकू से उसके दिल को भेद गया था
 | 
ss
मृतक प्रियांशु फरीदाबाद की संजय कॉलोनी के रहने वाला था. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या मेडल जीतने का कारण भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि उसके  साथ में खेलने वाले खिलाड़ी उसकी तरक्की से जलने लगे थे. हालांकि पुलिस अभी तक कुछ भी कहने से बच रही है. 

फरीदाबाद- हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आगामी ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे युवा एथलीट की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मृतक युवक खेल प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक मेडल जीत चुका था. परिजनों का आरोप है कि खेल प्रतियोगिताओं में लगातार उभरने के चलते उसकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

SS

मामला फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का बताया जा रहा है जहां मंगलवार, 30 अगस्त को 16 वर्षीय प्रियांशु हर रोज की तरह प्रेक्टिस कर अपने घर जा रहा था तभी कुछ अज्ञात हमलावर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

चश्मदीदों ने बताया कि किसी साईकल सवार ने पीछे से टक्कर मारी. जिसके बाद प्रियांशु नीचे गिर गया. तभी हमलावर ने चाकू से उसके दिल को भेद गया था जिसके चलते प्रियांशु ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

SS

मृतक प्रियांशु फरीदाबाद की संजय कॉलोनी के रहने वाला था. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या मेडल जीतने का कारण भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि उसके  साथ में खेलने वाले खिलाड़ी उसकी तरक्की से जलने लगे थे. हालांकि पुलिस अभी तक कुछ भी कहने से बच रही है. 

जांच अधिकारी ने बताया कि कल शाम करीब 7 बजे किसी अज्ञात शख्स ने मृतक बच्चे को टक्कर मारी. जिसके बाद उसने मृतक बच्चे पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया. किसी राहगीर ने 112 पर कॉल की.

पुलिस ने मौके पर आकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन बच्चे ने तबतक दम तोड़ दिया. शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है, पुलिस की 4 टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

फरीदाबाद के पॉश इलाके में हुए इस खिलाड़ी की हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं वही लोग पूछ रहे हैं अक्सर सेवा, सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस की गश्त वाली वह गाड़ियां आखिर उस वक्त कहां चली गई जब इस युवक पर बेरहमी से चाकू के हमले किए जा रहे थे.

Latest News

Featured

Around The Web