पिता ने दी बेटी के मर्डर की सुपारी: एक लाख रुपए में किया जान का सौदा

बेटी पर अफेयर का था शक, किलर से लगवाया जहरीला इंजेक्शन 

 | 
पिता ने दी बेटी के मर्डर की सुपारी: एक लाख रुपए में किया जान का सौदा
पिता के डांटने पर गुस्से में छत से कूदी बेटी। अस्पताल में मारने का बनाया प्लान। सुपारी किलर नरेश लड़की को जहरीला इंजेक्शन लगाने पहुंचा था। नर्स सोनिया ने उसे इंजेक्शन लगाया। हालत बिगड़ने लगी। इसी पर संदेह हुआ तो हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। 

मेरठ- मेरठ में एक बाप ने अफेयर के शक में अपनी 17 साल की बेटी की हत्या की सुपारी दे दी। बाप को शक था कि बेटी का अफेयर चल रहा है।  इसी के चलते बाप ने बेटी को खूब डांटा। उसकी पिटाई कर दी।  इसी गुस्से में बेटी छत से कूद गई। इलाज के लिए मोदीपुरम में फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पिता ने उसकी जान लेने का प्लान बनाया।

पिता ने दी बेटी के मर्डर की सुपारी: एक लाख रुपए में किया जान का सौदा


लड़की के पिता ने वार्ड ब्वॉय को सुपारी दी थी। वार्ड ब्वॉय ने हॉस्पिटल की एक महिला कर्मी के साथ मिलकर फर्जी डॉक्टर बनकर लड़की को पोटेशियम क्लोराइड की ज्यादा मात्रा में इंजेक्शन दिया। साजिश रचने के मामले में लड़की के पिता नवीन, सुपारी किलर नरेश और नर्स सोनिया को अरेस्ट कर लिया गया है। पिता ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी बेटी ने प्रेम प्रसंग के चलते छत से आत्महत्या की कोशिश की थी।

पल्लवपुरम थाना प्रभारी अवनीश अष्टवाल ने बताया कि लड़की जीवित है। लड़की के पिता ने जो सुपारी के एक लाख रुपए दिए थे, उनमें से 90 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। 1 लाख रुपए तय हुए। आरोपी नर्स सोनिया और सुपारी किलर नरेश के पास से एक टूटा हुआ इंजेक्शन भी मिला। यह इंजेक्शन पोटेशियम क्लोराइड का था। इस इंजेक्शन को जहां से खरीदा गया, वहां भी जांच की जा रही है।

पल्लवपुरम थाना प्रभारी अवनीश अष्टवाल ने बताया कि लड़की जीवित है। लड़की के पिता ने जो सुपारी के एक लाख रुपए दिए थे, उनमें से 90 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। 1 लाख रुपए तय हुए। आरोपी नर्स सोनिया और सुपारी किलर नरेश के पास से एक टूटा हुआ इंजेक्शन भी मिला। यह इंजेक्शन पोटेशियम क्लोराइड का था। इस इंजेक्शन को जहां से खरीदा गया, वहां भी जांच की जा रही है।

सुपारी किलर नरेश ने बताया कि उसे लड़की के पिता ने 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी। नगद पूरे रुपए भी दे दिए थे। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर अविनाश अष्टवाल मौके पर पहुंचे। नरेश और सोनिया को पकड़ लिया। नरेश और सोनिया ने पुलिस को बताया कि बेटी अपने प्रेमी से बात करती थी जो उसके परिवार के लोगों को पसंद नहीं थी। 


सुपारी किलर नरेश लड़की को जहरीला इंजेक्शन लगाने पहुंचा था। नर्स सोनिया ने उसे इंजेक्शन लगाया। हालत बिगड़ने लगी। इसी पर संदेह हुआ तो हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। तभी सुपारी किलर नरेश हॉस्पिटल से भागने लगा। वह कुछ समय पहले रितु के कमरे में देखा गया था। संदेह होने पर हॉस्पिटल स्टाफ ने सुपारी किलर नरेश और नर्स सोनिया को पकड़ लिया। पल्लवपुरम पुलिस के हवाले कर दिया।


 


 

Latest News

Featured

Around The Web