देवकॉलोनी में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट और पथराव, PGIMSथाने में केस दर्ज
26 मई को पड़ोसी द्वारा मकान से कुछ ईंट चुराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ।

रोहतक : शहर की देवकॉलोनी में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और पथराव तक पहुंच गया। रोहतक पुलिस को दी गई शिकायत में देव कालोनी के रहने वाले अनिल ने बताया कि 26 मई को उसके पड़ोसी राजेश और उसकी पत्नी ने मकान से कुछ ईंट चोरी कर ली थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
देव कॉलोनी के अनिल ने बताया कि इसी रंजिश के चलते राजेश और उसकी पत्नी शुक्रवार को घर में घुस गए, जिन्होंने उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। हमलावरों ने लोहे की राड से भी वार किए, जिसमें वह घायल हो गए। अनिल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजेश और उसकी पत्नी समेत कई अन्य के खिलाफ 13 अप्रैल को केस दर्ज कराया था। लेकिन मामले में पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया।
उधर, राजेश पक्ष की तरफ से भी शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया कि अनिल और उसकी पत्नी आए दिन उनके साथ गाली-गलौच करते हैं। शुक्रवार को अनिल और उसके साथ कई अन्य युवक आए, जिन्होंने मारपीट शुरू कर दी।हमलावरों ने मकान पर ईंट-पत्थर भी बरसाए और कार को भी तोड़ दिया। राजेश ने कहा कि अनिल पक्ष आपराधिक प्रवृति से ताल्लुक रखता है, जिस कारण वह पहले भी कई बार इस तरह का झगड़ा कर चुका है। पूरा घटनाक्रम वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।शिकायत के आधार पर PGIMS थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। PGIMS थाना प्रभारी प्रमोद गौतम ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।