चार साल की मासूम से दरिंदगी, बच्ची की हालत गंभीर

करौली : मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी कम होने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर एक चार साल की मासूम को दरिंदे ने अपना शिकार बनाया। मामला राजस्थान में करौली के हिंडौन शहर का है। मासूम को घर से अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है।
मासूम का झोपड़ी से किया अपहरण
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बच्ची के साथ वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वह घर पर सो रही थी। अज्ञात व्यक्ति ने पहले मासूम का झोपड़ी से अपहरण किया और उसके बाद अपना शिकार बनाया। दरिंदगी की हदें पार करने के बाद दरिंदा मासूम को किसी दूसरी जगह छोड़कर फरार हो गया। शनिवार सुबह जब परिजनों को बच्ची नहीं दिखी तो चारों तरफ ढूंढा। इतने में बच्ची किसी राहगीर को बेहोश हालत में दिखी। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और बच्ची को गंभीर हालत में हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ता कराया गया।
वहीं दुष्कर्म की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया, डीएसपी किशोरी लाल, एसडीएम अनूपसिंह अस्पताल पहुंचे और बालिका के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि बच्ची का इलाज जारी है। और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जादू का खेल दिखाता है परिवार
4 साल की मासूम के परिजन शहर-गांवों में जादू का खेल दिखाकर अपना गुजारा करते हैं। परिजनों ने बताया कि रात को वो सड़क किनारे एक कच्चे मकान में सो रहे थे। बच्ची भी उनके साथ थी। इस दौरान कोई अज्ञात बदमाश बच्ची को उठा ले गया और उसके साथ ज्यादती की। घटना के बाद से बच्ची की हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।