अय्याशी करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरफ्तार

नई दिल्ली। बहादुरगढ़ सीआईए -2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अपराध शाखा पुलिस ने रोहतक, झज्जर सोनीपत और चरखी दादरी में पेट्रोल पंप और शराब के ठेकों पर लूट की वारदात देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने लूट की 12 वारदातों को कुबूल किया है।
अय्याशी करने के लिए लूट की वारदातों को देते थे अंजाम
पकड़े गए आरोपी झज्जर जिले के भदानी गांव के रहने वाले हैं। आरोपी महंगे होटलों में रुक कर अय्याशी करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। एएसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों की पहचान भदानी गांव निवासी दीपेश, राहुल, मनजीत और मनीष के रूप में हुई है। यह चारों दोस्त है चारों ने पहले एक मोटरसाइकिल लूटी और बाद में उसी पर सवार होकर अन्य लूट की वारदातों को अंजाम दिया।