मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, अब तक 13 शव बरामद

बस को क्रेन के जरिए निकाला जा चुका है. हादसा रॉन्ड साइड से आ रहे एक वाहन को बचाने के दौरान हुआ. बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी. जानकारी के अनुसार इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट संजय सेतु पुल पर संतुलन बिगड़ने के कारण 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी.
सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. खरगोन-धार डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. बचाव के लिए गोताखोर लगे हुए हैं. NDRF की टीम भी राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंची है. इंदौर कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने धार और खरगोन के कलेक्टर्स को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह खरगोन-धार के बीच स्थित खलघाट में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है. बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. बस को क्रेन की मदद से निकाल लिया गया है. यात्रियों के राहत एवं बचाव का काम जारी है.
धार जिले के खलघाट मे नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 18, 2022
मैं सरकार व प्रशासन से माँग करता हूँ कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुँचाने का काम किया जावे।
ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूँ।
इस घटना पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने कहा कि वे ईश्वर से सभी के सकुशल रखने की कामना करते हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, धार जिले में खलघाट में नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है. मैं सरकार और प्रशासन से मांग करता हूं कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत प्रदान पहुंचाने का काम किया जा सके.