एक कॉल से सुलझी मर्डर मिस्ट्री: पति को अवैध संबंधों की लग गई थी भनक, पत्नी ने करवा दी थी हत्या

मृतक की पत्नी स्वाती और प्रेमी नितिन प्रजापति को गिरफ्तार, हत्या के  एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया तो हुआ खुलासा 
 | 
शैलेष जो करोड़ों रुपए की जमीन के व्यवसाय के साथ जुड़ा था और पत्नी शारदा उर्फ स्वाती और बच्चों के साथ रहता था।
पिछले साल 24 जून की सुबह वस्त्राल इलाके में सुबह 6 बजे एक युवक सफेद कलर की टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहनकर फूटपाथ पर मॉर्निंग वाक पर निकला था। इसी दौरान एक बोलेरो कार ने युवक को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

 

 


अहमदाबाद-  पत्नी और उसके प्रेमी की जानकारी और दोनों वीड़ियो पति के हाथ लगने के बाद जब इसकी भनक पत्नी को लगी तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का षडयंत्र रचा और इसके लिए एक यासिन काणिया नामक शख्स को हत्या की सुपारी दे दी। जिसके अनुसार यासिन ने बोलेरो द्वारा शैलेष प्रजापति की हत्या कर दी थी।  शैलेष जो करोड़ों रुपए की जमीन के व्यवसाय के साथ जुड़ा था और पत्नी शारदा उर्फ स्वाती और बच्चों के साथ रहता था।

शैलेष जो करोड़ों रुपए की जमीन के व्यवसाय के साथ जुड़ा था और पत्नी शारदा उर्फ स्वाती और बच्चों के साथ रहता था।

प्रजापति परिवार को देखकर कोई भी कहता था कि यह हंसता खेलता परिवार है, जिसे किसी की नजर न लगे। लेकिन एक ही घटना ने पूरा परिवार बिखेर दिया।अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एस जी देसाई ने बताया कि हादसे के करीब 4 महीने बाद क्राइम ब्रांच के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने पीआई से कहा कि वस्त्राल में 24 जून को हुआ हादसा एक प्लान के तहत हुआ था। 

शैलेष जो करोड़ों रुपए की जमीन के व्यवसाय के साथ जुड़ा था और पत्नी शारदा उर्फ स्वाती और बच्चों के साथ रहता था।

ह्यूमन इंटेलिजेंस को मिली इसी कड़ी ने पूरे मर्डर मिस्ट्री के खुलासे में मदद कर दी है। संपूर्ण घटना की जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि शैलेष ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी मिलने के बाद अपने कमरे में हिडन कैमरे लगाए थे, जिसमें पत्नी स्वाती और नितिन के निजी पलों का वीडियो कैद हुआ था। हमने बाद में यह फुटेज भी रिकवर किया था।

शैलेष जो करोड़ों रुपए की जमीन के व्यवसाय के साथ जुड़ा था और पत्नी शारदा उर्फ स्वाती और बच्चों के साथ रहता था।

पुलिस ने स्वाती के फोन कॉल की डिटेल्स के आधार पर भी जांच की। इस संपूर्ण केस का पर्दाफाश अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने किया है, जबकि इसकी जांच रामोल पुलिस द्वारा की गई थी इसलिए हत्या की सुपारी लेने वाले यासीन काणिया, मृतक की पत्नी स्वाती और प्रेमी नितिन प्रजापति को गिरफ्तार करने के बाद फिलहाल पुलिस लॉकअप में रखा है। वहीं दूसरी ओर शैलेष की हत्या तथा स्वाती के लॉकअप में चले जाने के बाद दोनों बच्चे माता-पिता बगैर रहने को मजबूर है।

Latest News

Featured

Around The Web