कुख्यात गैंगस्टर अजमल पहाड़ी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा

दिल्‍ली पुलिस ने कुख्‍यात अपराधी अजमल उर्फ पहाड़ी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार 
 | 
अजमल पहाड़ी
अजमल ने 15 अक्‍टूबर 2020 को स्पेशल सेल की टीम के सदस्यों पर फायरिंग भी की था। गिरफ्तार अजमल उर्फ ​​पहाड़ी पिछले 10 वर्षों के दौरान दिल्ली और यूपी में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, धमकी, हमला, चोट, अतिचार, चोरी, साजिश, हथियार अधिनियम आदि सहित एक दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल है

दिल्ली.  राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है। बदमाश की पहचान मोहम्मद अजमल पहाड़ी के रूप में हुई है जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है।

दिल्ली के बदरपुर में शाम करीब 6:00 बजे ये मुठभेड़ हुआ। दोनों तरफ से करीब सात राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजमल के पैर में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि अजमल पर पहले से 12 मामले दर्ज हैं। उस पर यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर स्पेशल सेल टीम को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि अजमल दिल्ली पुलिस के एक मामले में भी फरार चल रहा था। अजमल मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। फिलहाल, वो दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर किराए पर रह रहा था। 

अजमल ने 15 अक्‍टूबर 2020 को स्पेशल सेल की टीम के सदस्यों पर फायरिंग भी की थी. गिरफ्तार अजमल उर्फ ​​पहाड़ी पिछले 10 वर्षों के दौरान दिल्ली और यूपी में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, धमकी, हमला, चोट, अतिचार, चोरी, साजिश, हथियार अधिनियम आदि सहित एक दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली की अजमल वह एक बाइक से शाम 5-6 बजे के बीच सरिता विहार मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाला है। सूचना मिलते ही उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई और सरिता विहार की ओर जाने पर रास्तों पर पुलिस का पहरा लगा दिया।

इस दौरान शाम करीब 5.50 बजे जब वह पुल पहलादपुर की ओर से आ रहा था तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पिस्टल निकालकर पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने लगा। उसे चार राउंड फायर किए। फिलहाल दिल्ली पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है।

Latest News

Featured

Around The Web