युवक के अश्लील फोटो किए जा रहे वायरल, ‘रोहतक आला गुंडा’ बोला मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता

युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके अश्लील फोटो गांव के युवाओं के बीच वायरल किए जा रहे है।
 | 
ASHLIL PHOTO
रोहतक के युवक ने बताया कि रोहतक आला गुंडा नाम की आईडी से ये सब अपलोड किया जा रहा है। और वो मैसेज में धमकी भी दे रहा है कि वह ऐसा ही करेगा, उसका कुछ नहीं कर सकते। पीड़ित का कहना है कि इस तरह के फोटो अपलोड कर उसे बदनाम किया जा रहा है।

रोहतक : हरियाणा के रोहतक से सोशल मीडिया पर एक युवक के अश्लील फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार लाखनमाजरा क्षेत्र के एक गांव के युवक के अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिए गए है। जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस में दर्ज करवा दी है। युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके अश्लील फोटो गांव के युवाओं के बीच वायरल किए जा रहे है। जिससे उसका घर से निकलना दूभर हो गया है।

अश्लील वीडियो चलाकर की स्क्रीन रिकार्डिंग

युवक ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि 23 मई को किसी ने इंस्टाग्राम पर उसके फेंक अश्लील फोटो अपलोड कर दिए गए। साथ ही इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी डाल दी गई। जिसमें पूरे गांव के युवाओं को शामिल कर उसे वायरल किया जा रहा है। कुछ लोगों के माध्यम से उसे इसका पता चला। जिस तरीके के फोटो डाले गए हैं वह घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा है। अगले दिन उसके मोबाइल पर वीडियो काल आई। उसमें भी अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन रिकार्ड कर ली गई। उस स्क्रीन शाट को भी अपलोड कर दिया गया है।

रोहतक आला गुंडा नाम की आईडी से हुए अपलोड

पीड़ित ने बताया कि रोहतक आला गुंडा नाम की आईडी से ये सब अपलोड किया जा रहा है। और वो मैसेज में धमकी भी दे रहा है कि वह ऐसा ही करेगा, उसका कुछ नहीं कर सकते। पीड़ित का कहना है कि इस तरह के फोटो अपलोड कर उसे बदनाम किया जा रहा है। उसके परिचित बार-बार फोन कर यह पूछ रहे हैं, वह तंग आ चुका है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

साइबर सेल की मदद से जांच जारी

लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। जिससे यह पता चल सके कि किस आइपी एड्रेस से पर यह आइडी चल रही है। प्रयास है कि जल्दी ही आरोपित को पकड़ लिया जाए।

Latest News

Featured

Around The Web