Pub-G हत्याकांड: आरोपी युवक ने बाल सुधार गृह में किये चौकानें वाले खुलासे

लखनऊ: बीते 8 जून को उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में एक नाबालिग बच्चे ने अपनी मां को मारकर देशभर में सनसनी फैला दी। अब आरोपी युवक ने मजिस्ट्रेट(Magistrate) के सामने दिए गए बयान में अपना कथित गुनाह कबूल कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग को अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है। वह बेझिझक अपनी मां की हत्या के बारे में बता रहा है। जिला मजिस्ट्रेट के सामने उसने कबूल किया है कि उसी ने अपनी मां को मौत के घाट उतारा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी ने बिना खौफ़ के अपना गुनाह कबूल किया। बताया जा रहा है कि जब मजिस्ट्रेट ने आरोपी से पूछताछ के दौरान सवाल किए तो वह गुस्से में आ गया।
मजिस्ट्रेट ने जब आरोपी से मां की हत्या के बाद डर लगने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि "हां, मैं अपनी मां को गोली मार कर आया हूं।" उसने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा फांसी होगी, जिसके लिए वह तैयार है।
बाल सुधार गृह(Juvenile Home) में आरोपी को पुलिस व मजिस्ट्रेट ने पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया? इसके जवाब में आरोपी ने जोर से कहा कि उसे डर नही लगा, ज्यादा से ज्यादा फांसी ही तो होगी। इस बात पर अधिकारी ने गुस्से में कहा कि उसको तुरंत रिमांड में लेते हुए बाल सुधार गृह भेजिए।
बालगृह में बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है आरोपी युवक
जानकारी के मुताबिक आरोपी बच्चा अभी बाल सुधार गृह में है। लेकिन बताया जा रहा है कि उसे कोई अफसोस नहीं है। वह बाल सुधार गृह में मौजूद दूसरे बच्चों को अपनी कहानी सुनाते हुए कह रहा है, "मैंने अपनी मां को पिस्टल से गोली मारी फिर रात भर पार्टी की।"game
बाल सुधार गृह के एक कर्मचारी ने बताया, जिस दिन से वह नाबालिग बाल सुधार गृह में आया है, तब से लगातार अच्छे खाने की मांग कर रहा है। यही नहीं, दूसरे बच्चे हमेशा पुलिस की गलती बताते हैं। लेकिन वह अपने किए गए गुनाह पर खुलकर बातें कर रहा है और कह रहा है कि पुलिस ने उसे पकड़कर सही किया।
बता दें कि बीती 8 जून को खबर आई थी कि लखनऊ में एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे पब-जी (PUBG) खेलने से रोका था। पुलिस ने तब कहा था कि लड़के को PUB-G की लत थी और उसकी मां उसे पब-जी खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से मां की हत्या की। नाबालिग आरोपी 3 दिन तक अपनी मां की लाश के पास रहा। उसने हत्या के बाद दोस्तों के साथ पार्टी की व अपनी छोटी बहन को जान से मारने की धमकी देकर चुप कराये रखा। हालांकि तब से इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं और जांच जारी है।