पटना- कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लेकर पहुंची पुलिस, लेकिन पेशी से पहले हो गया ब्लास्ट

पटना - बिहार की राजधानी पटना (Patna) के सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में बम ब्लास्ट (Bomb Blast) हुआ. इस बम ब्लास्ट में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसवालों में एक दारोगा भी शामिल हैं. बड़ी बात ये है कि बम को बतौर सबूत कोर्ट लाया गया था ताकि संबंधित केस के जज को दिखाया जा सके.
विस्फोटक को कोर्ट परिसर के एक कमरे में रखा गया था. कुछ ही देर बाद कमरे में रखा विस्फोटक अचानक ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई. धुआं छंटा तो पता चला कि बम को लाने वाले दारोगा घायल हो गए हैं. तेज धामके के साथ हुए ब्लास्ट की चपेट में चार पुलिसकर्मी आ गए. घायलों को PMCH भेज गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट के बाद गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है. अन्य दो घायल पुलिसकर्मियों का भी इलाज PMCH में चल रहा है. हादसे में घायल होने वाले दारोगा का नाम उमाकांत राय है। वो कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लाए थे, वो बम को लेकर अभियोजन कार्यालय में पहुंचे थे। लेकिन अभियोजन दफ्तर में ही बम में धमाका हो गया।
ब्लास्ट की तेज आवाज से कोर्ट परिसर में हर तरफ कोलाहल मच गया. कुछ समय के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे और पुलिसकर्मियों ने सभी लोगों को कोर्ट परिसर से बार निकाल दिया. फिलहाल इस बात की तफ्तीश हो रही है कि क्या बम को सही तरीके डिफ्यूज नहीं किया गया था। पीरबहोर थाने की पुलिस अब इस केस की जांच कर रही है।